देहरादून ब्यूरो : श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति बोर्ड बैठक में यात्रा वर्ष 2024 के लिए तैयारियां, निर्माण कार्य व जीर्णोद्धार कार्यों संबंधित प्रस्ताव सहित मंदिर समिति कार्यालयों को ई-आफिस के रूप में डेवलेप करने पर चर्चा हुई। इस दौरान यात्रा वर्ष 2024 के लिए पर्याप्त यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही गेस्ट हाउसों के कैंपस का विस्तारीकरण समेत कई प्रस्ताव पारित हुए। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मंदिर समिति तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है। पीएम नरेंद्र मोदी की प्रेरणा व सीएम पुष्कर सिंह धामी के कुशल मार्गदर्शन में आगामी बदरीनाथ व केदारनाथ यात्रा में तीर्थयात्रियों की सुविधाओं में सुधार के साथ इंफ्रॉस्ट्रक्चर विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। बताया, इसके साथ ही त्रियुगीनारायण मंदिर क्षेत्र को वेडिंग डिस्टनेशन के रूप में डेवलेप किया जाएगा। इसके लिए मूलभूत सुविधाएं जुटाई जाएंगी। इस संबंध में भी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित हुआ।

बदरीनाथ मास्टर प्लान पर भी चर्चा


अध्यक्ष के अनुसार ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ कोठा भवन में प्रथम फेज का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान कार्यों से मंदिर समिति के गेस्ट हाउस, भवन सरंचनाएं ध्वस्त हुई हैं। उनके एवज में नवनिर्माण, विश्राम गृह, पुजारी निवास, कर्मचारी निवास नव निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। कहा, गोरामाई मंदिर गौरीकुंड परिसर विस्तार, जोशीमठ में वासुदेव मंदिर, दुर्गा मंदिर परिसर सौंदर्यीकरण पर भी मंथन हुआ। इसके अलावा टेंपल कमेटी के कार्यालयों को ई-आफिस के रूप में उच्चीकृत करने, कर्मचारी सेवा नियमावली पर भी चर्चा हुई। इस दौरान टेंपल कमेटी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मंदिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, वीरेंद्र असवाल, महेंद्र शर्मा, भास्कर डिमरी, पुष्कर जोशी, रणजीत सिंह राणा, राजपाल जड़धारी, जयप्रकाश उनियाल आदि मौजूद रहे।

dehradun@inext.co.in