देहरादून, (ब्यूरो): राजधानी दून में कई चौक-चौराहों पर स्मार्ट ट्रैफिक लाइट्स की बत्ती गुल है। बताया जा रहा है कि रोड चौड़ीकरण से इसमें बाधा आई है। कई ट्रैफिक लाइट की लाइन मशीन से खोदाई के चलते डैमेज हुई है। जिसके चलते स्मार्ट सिटी की 49 में से 29 चौराहों पर सिग्नल गायब हो गए। इन जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल न होने से जाम की स्थिति बन रही है। हालांकि, स्मार्ट सिटी का कहना है कि 10 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्लन शुरू कर दिए गए हैं, जबकि 19 चौराहों पर लाइन ठीक करने का काम चल रहा है।
ट्रैफिक लाइट को 1.05 करोड़ का लॉस
स्मार्ट सिटी की ओर से शहर में 49 जंक्शनों पर स्मार्ट ट्रैफिक लाइटें लगाई गई थी। रोड चौड़ीकरण व अन्य विकास कार्यों की वजह से 29 जगहों पर स्मार्ट सिग्नल क्षतिग्रस्त हो गए। स्मार्ट सिटी ने जब क्षति का सर्वे कराया तो पता चला कि ट्रैफिक लाइटों को 1.05 करोड़ का नुकसान पहुंचा है। स्मार्ट सिटी ने नुकसान की भरपाई के लिए एस्टीमेट बनाकर पीडब्ल्यूडी के विभिन्न खंडों, नेशनल हाईवे व पेयजल विभाग को भेजा है।
10 सिग्नल सुचारू
स्मार्ट सिटी ने विभागों को नुकसान की क्षतिपूर्ति की मांग भेजी है, लेकिन अभी तक विभागों की ओर से स्मार्ट सिटी को पैसे का भुगतान नहीं हुआ है, लेकिन स्मार्ट सिटी ने ट्रैफिक लाइट्स के रि-इंस्टॉलेशन का काम शुरू कर दिया गया है। बताया गया कि 29 में से 10 जगहों पर सिग्नल ठीक कर चालू कर दिए गए हैं, बाकी 19 चौराहों-तिराहों पर सिग्नल को ठीक करने का काम चल रहा है। बारिश की वजह से री-इंस्टालेशन के कार्य में बाधा आ रही है।
स्मार्ट ट्रैफिक लाइन पर 3 करोड़ खर्च
स्मार्ट सिटी की ओर से 49 चौराहों पर लगाई गई स्मार्ट ट्रैफिक लाइट पर 3 करोड़ रुपए खर्च किए गए। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत मसूरी डायवर्जन से लेकर दिलाराम चौक, यूकेलिप्टस चौक, ओल्ड सर्वे चौक, सर्वे चौक, द्वारिका स्टोर चौक, आराघर चौक आदि जगहों पर स्मार्ट ट्रैफिक लाइट लगाई गई है। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल संटर से समार्ट सिग्नलों को संचालित किया जाता है। चौराहों पर सिग्नल्स के स्मार्ट कैमरे में लगाए गए हैं।
कई जगहों पर सेटअप डैमेज
शहर में सीवर लाइन बिछाए जाने के दौरान मशीन से खोदाई करने से सिग्नल्स को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे कई सिग्नलों ने काम करना बंद कर दिया। कई जगहों परे सिग्नलों के तारों को क्षति पहुंची है, जबकि कई जगह पर पूरा सेटअप ही क्षतिग्रस्त हो गया। पिछले चार महीने से शहर में कई चौराहों-तिराहों पर ट्रैफिक संचालन बगैर ट्रैफिक सिग्नलों के हो रहा है। इससे यातायात में खलल पैदा हो रहा है और जाम की भी स्थिति बन रही है।
यहां हो गए सिग्नल ठीक
नैनी बेकरी
ओरियंट चौक
ग्लोब चौक
बिंदाल चौक
बहल चौक
धर्मपुर चौक
किशन नगर
प्रिंस चौक
यमुना कालोनी
लाल पुल
स्मार्ट ट्रैफिक लाइट्स पर एक नजर
- शहर के 49 चौराहों पर लगाई गई है स्मार्ट ट्रैफिक लाइटें।
- स्मार्ट ट्रैफिक लाइटों पर खर्च हुए 3 करोड़ रुपए।
- रोड चौड़ीकरण व अन्य विकास कार्यों से चार माह से बंद हैं 29 सिग्नल।
- 9 सिग्नल रिइंस्टॉल, बाकी 19 के री-इंस्टॉलेशन का काम जारी।
- खोदाई से 1.05 करोड़ का हुआ टै्रफिक सिग्नल को नुकसान।
- स्मार्ट सिटी ने संबंधित विभागों को नुकसान की भरपाई को भेजा एस्टीमेट।
- सिग्नल ठप होने से चौराहों पर लग रहा जाम, पब्लिक हो रही परेशान।
सिग्नल ठप, पब्लिक परेशान
दून शहर को स्मार्ट बनाया गया है, लेकिन जिस तरह से व्यवस्थाएं ध्वस्त हो रही है उससे कहीं से भी शहर स्मार्ट नजर नहीं आ रहा है। चार माह से ट्रैफिक लाइट बंद होना कौन सी स्मार्टनेस है।
विक्की खन्ना
राजधानी में लगातार ट्रैफिक का दबाव बढ़ रहा है। रोड चौड़ी करनी भी जरूरी है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि इससे दूसरी चीजों को प्रभावित किया जाए। विभागों को इसमें त्वरित सहयोग करना चाहिए।
संजय भाटिया
स्मार्टनेस तभी है, जब कोई भी नुकसान पहुंचने पर उसका तत्काल समाधान हो जाए। अन्यथा स्मार्ट कहना बेकार है। स्मार्ट सिटी को इस पर संबंधित विभागों से खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए।
ओम प्रकाश गुप्ता
हर तरफ से पब्लिक को ही नुकसान झेलना पड़ता है। गलती विभागों की है और मुसीबत पब्लिक झेल रही है। सिग्नल खराब होने से चौराहों पर जाम लग रहा है। इसके लिए जिम्मेदार विभागों पर एक्शन होना चाहिए।
मुकेश नवानी
निर्माण कार्यों के चलते ट्रैफिक सिग्नलों को हुई क्षति की भरपाई को एस्टीमेट विभागों को भेजा गया है। अभी तक पैसा नहीं मिला है, लेकिन सिग्नलों के री-इंस्टालेशन का काम शुरू करा दिया गया है। 10 सिग्नल चालू हो गए, बाकी को भी जल्द ठीक करने का प्रयास चल रहा है।
प्रेरणा ध्यानी, पीआरओ, स्मार्ट सिटी लिमिटेडdehradun@inext.co.in