देहरादून,(ब्यूरो): सब कुछ ठीक ठाक रहा तो आने वाले समय में न केवल चारधाम यात्रा पर आने वाले देश-दुनिया के यात्रियों को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिल सकेगा। बल्कि, राजधानी देहरादून से लेकर धर्मनगरी हरिद्वार व योग नगरी ऋषिकेश में ट्रैफिक मैनेजमेंट नजर आएगा। इसके लिए इसमें सबसे बड़ा मददगार साबित होगा एआई यानि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस। जी हां, बेंगलुरू की तर्ज पर उत्तराखंड ट्रैफिक पुलिस ने भी इस ओर कदम बढ़ाए हैं। इसके लिए बकायदा, आर्केडिस कंपनी से सर्वे करने की बात कही गई है। जिसके बाद इस प्रोजेक्ट को जमीं पर उतारने की तैयारी है। उम्मीद की जा रही है कि दून समेत तमाम ट्रैफिक पीडि़त इलाकों में ये योजना मील का पत्थर साबित होगी।

यात्रा मार्ग पर जूझते हैं यात्री

राज्य के कई ऐसे शहर हैं, जहां ट्रैफिक किसी चुनौती से कम साबित नहीं हो रहा है। इसमें शुरुआत देहरादून से ही होती है। राज्य गठन से लेकर अब तक करीब 24 वर्षों में तमाम प्रैक्टिकल किए जा चुके हैं। लेकिन, ट्रैफिक पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई है। इसी क्रम में उत्तराखंड ट्रैफिक पुलिस बेंगलुरू की तर्ज पर एआई की मदद लेने की तैयारी की है। इसी क्रम में शुक्रवार को ट्रैफिक डायरेक्टर व आईजी अरुण मोहन जोशी की मौजूदगी में एआई पर मंथन हुआ। बताया गया कि स्टेट में ट्रैफिक की बढ़ती समस्याओं और चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा को ध्यान में रखते हुए आर्टिफिशियल इंटेजीजेंस (एआई) आधारित सॉल्यूशन के उपयोग किया जा सकता है। बाकायदा, इस पर गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। इस दौरान प्रमुखता से ये बात सामने आई की चारधाम यात्रा के दौरान देश-दुनिया के यात्री यात्रा पर आते हैं और उन्हें ट्रैफिक की मार झेलनी पड़ती है। इस दबाव को करने यात्रा मार्ग के सुचारू मैनेजमेंट के लिए एआई बेहतर साबित हो सकता है। इस दौरान ट्रैफिक मैनेजमेंट से संबंधित सॉल्यूशन तैयार करने वाले ग्रुप आर्केडिस के पदाधिकारियों ने भी भाग। बताया गया कि आर्केडिस ने ट्रैफिक मैनजमेंट के लिए बेंगलुरू में बेहतर सॉफ्टवेयर अस्ट्रम सिस्टम डेवलेप किया है। आखिर में निर्णय लिया गया कि आर्केडिस पहले दून, हरिद्वार, ऋषिकेश और चारधाम यात्रा मार्गों पर सर्वे 8कर रिपोर्ट सौंपेगा। उसके बाद प्रोजेक्ट को फाइनल टच दिया जाएगा।

इस पर हुआ मंथन

-वर्तमान ट्रैफिक को देखते हुए एआई का प्रयोग करते हुए डायनामिक एआई सोल्यूशन किया जाएगा तैयार।

-इसके माध्यम से बड़े पैमाने पर होने वाले कार्यक्रमों, त्योहारों व वीकेंड में ट्रैफिक प्रेशर का किया जाएगा समाधान।

-ट्रैफिक समस्याओं के लिए किसी समग्र समाधान उपलब्ध कराया जाना प्रमुख होगा।

-सॉफ्टवेयर को मौजूदा हार्डवेयर जैसे सीसीटीवी, ट्रैफिक सिग्नल, वीडियो मैसेजिंग डिस्पले रडार से किया जाएगा एकीकृत।

-ये साफ्टवेयर आकड़ों के आधार पर एआई सिस्टम स्वत: सिग्नल संचालन करेगा।

-वीडियो मैसेजिंग के माध्यम से सूचनाएं भी करेगा प्रेषित, जाम के कारणों का भी करेगा आकलन।

रियल टाइम में नोटिफिकेशन मिलेंगे

बताया गया है कि इस साफ्टवेयर को एप के माध्यम से उपभोक्ताओं को रियल टाइम में वैकल्पिक मार्गों के लिए नोटिफिकेशन मिलेंगे। जिससे वे ज्यादा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से बच सकें और यात्रा पर लगने वाला समय कम हो सके। इसके अलावा ट्रैफिक प्रेशर भी कम हो सके। वहीं, वाहन चालकों को पार्किंग की उपलब्धता, सड़क प्रतिबंधों और अन्य जरूरी अपडेट के बारे में नोटिफिकेशन मिल सकेगा।

यात्रा मार्ग पर वाहनों की संख्या होगी ट्रैक

राज्य में हर वर्ष लाखों की संख्या में चारधाम यात्रा पर श्रद्धालु आते हैं। नतीजतन, यात्रा मार्गों पर ट्रैफिक प्रेशर बढ़ जाता है। दावा किया जा रहा है कि एआई सॉल्यूशन की मदद से यात्रियों की संख्या और वाहनों के आवागमन को ट्रैक किया जायेगा। एआई द्वारा आंकड़ों के आधार पर भीड़ मैनेजमेंट, ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों की ओर मोडऩा और इमरजेंसी स्थितियों में तत्काल निर्णय लेना आदि ऑटो मोड पर खुद संचालित किया जा सकेगा। कहा गया है कि एआई सिस्टम इस दिशा में समय पर और सटीक जानकारी प्रदान करेगा। जिससे यात्रा सुरक्षित और सुविधाजनक हो सकेगी।

दून सिटी के लिए डेवलप होगा सॉफ्टवेयर

इस मौके पर आईजी व डायरेक्टर ट्रैफिक अरुण मोहन जोशी आर्केडिस ग्रुप के पदाधिकारी को दून सिटी में मौजूद हार्डवेयर व सोल्यूशन का आंकलन करने के लिए निर्देश दिए। कहा, पूरे आकलन के बाद वर्तमान परिस्थितियों व आवश्यकताओं के अनुरूप सॉफ्टवेयर डेवलेप करने के साथ उस पर आने वाले खर्च के बारे में जानकारी शेयर करेंगे। उम्मीद जताई गई है कि एआई आधारित समाधान टै्रफिक मैनेजमेंट रियल टाइम में निगरानी करने, जाम की स्थिति की सूचना प्रदान करने और यात्रियों के मार्गदर्शन में सहायक होगा। इस सिस्टम के माध्यम से मुख्य सड़कों, हाइवे और यात्रा मार्गों पर ट्रैफिक के प्रेशर को बेहतर तरीके से कंट्रोल किया जा सकेगा। ट्रैफिक की समस्याओं को समझकर एआई सिस्टम समाधान प्रदान करते हुए यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करेगा। इस दौरान वैंकट सब्बा राव चुंदुरु, डायरेक्टर और ऑपरेशन प्रमुख भारत आर्केडिस, श्रीनिवास डायरेक्टर सोल्यूशन डिलिवरीआर्केडिस वीसी के माध्यम से और रचिन पराशर मैप माई इंडिया मौजूद रहे।

dehradun@inext.co.in