देहरादून, ब्यूरो: इस सड़क पर ऋषिकेश से आने वाले वाहनों को थानों चौराहे से एयरपोर्ट के रास्ते भेजा जा रहा है।
बता दें कि विदालना नदी के ऊपर नए पुल का निर्माण किया जा रहा है। पुल के नीचे से सर्विस लेन के रूप में नदी के रास्ते का इस्तेमाल किया जा रहा था, लेकिन शनिवार सुबह को अचानक नदी में बाढ़ आ गई, जिससे नदी से आवाजाही ठप हो गई।

सुबह निर्माणाधीन पुल के पास पहुंचे वाहनों को रानीपोखरी पुलिस ने वापस लौटाया। लोगों को घूमकर देहरादून आना पड़ रहा है। थानाध्यक्ष रानीपोखरी शिशुपाल सिंह राणा ने बताया कि नदी का जल स्तर बढऩे से मार्ग पर आवाजाही बंद कर दी गई है। जल स्तर घटने के बाद फिर से यातायात को खोल दिया जाएगा।