- विक्रमों पर भी लगाम लगाने के लिए दिए गए हैं आदेश

देहरादून,

सिटी में बेतरतीब रूट पर चल रहे ई-रिक्शा पर अब आरटीओ सख्ताई के मूड में है। बकायदा, ई-रिक्शा पर कार्रवाई के लिए परिवहन टीम और पुलिस संयुक्त चेकिंग करेगी। आरटीओ (प्रवर्तन) संदीप सैनी ने ई-रिक्शा संचालक को तय 31 रूट पर ई-रिक्शा संचालन की हिदायत दी है। कहा है कि परिवहन व पुलिस की संयुक्त टीम इसकी चेकिंग करेगी व प्रतिबंधित मार्ग पर दौड़ रहे ई-रिक्शा को सीज किया जाएगा। वहीं, विक्रमों पर भी लगाम लगाने के आदेश दिए गए हैं। यहां तक कि ठेका परमिट के बावजूद फुटकर सवारी बैठा रहे विक्रम के चालान के आदेश दिए हैं।

31 रूट किए थे पहले तय

आरटीओ की मानें तो शहर के मुख्य मार्गो पर रोक के बावजूद ई-रिक्शा पूरे दौड़ रहे हैं। जबकि डेढ़ साल पहले फरवरी में सरकार की ओर से डीआइजी ट्रैफिक केवल खुराना की अध्यक्षता में गठित समिति ने ई-रिक्शा के 31 मार्ग तय किए थे। समिति ने आदेश दिए थे कि सिटी के बीच में ई-रिक्शा का संचालन पर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। लेकिन अब तक इसका सही तरीके से अनुपालन नहीं हो पा रहा है। अब मंगलवार को सिटी बस संचालकों ने अवैध तरीके से दौड़ रहे ई-रिक्शा व विक्रमों पर कार्रवाई के लिए हड़ताल की चेतावनी दे डाली। इसको लेकर अब विभाग की आंख खुली। इधर, आरटीओ ने परिवहन व यातायात नियम तोड़ने वाले विक्रमों और ई-रिक्शा पर बुधवार से सात दिन अभियान चलाकर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

8 ई-रिक्शा सीज

परिवहन व पुलिस की संयुक्त चेकिंग टीम ने बुधवार को पहले दिन आठ ई-रिक्शा को सीज किया जो शहर के मुख्य मार्ग पर दौड़ रहे थे। आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि एक ई-रिक्शा का चालान किया गया।

ई-रिक्शा के लिए तय मार्ग

-त्यागी रोड, एमडीडीए कालोनी, चंदर रोड

-चंदर रोड, रेसकोर्स

-रेसकोर्स, पुलिस लाइन, आफिसर्स कालोनी

-माता मंदिर रोड से अजबपुर कलां सरस्वती विहार

-अजबपुर सड़क के समस्त अजबपुर क्षेत्र, प्रकाश विहार

-रिस्पना पुल से आगे बाई तरफ की दोनों सड़के जैसे बद्रीश कालोनी, सारथी विहार

-जोगीवाला चौक से बद्रीपुर का समस्त क्षेत्र।

-बाइपास से बंजारावाला समस्त क्षेत्र मोथरोवाला

-हिम पैलेस से नेहरू कालोनी समस्त क्षेत्र।

-द्वारिका स्टोर चौक से डालनवाला क्षेत्र बलवीर रोड, ब्राइलैंड रोड, वेल्हम रोड।

-आईटी पार्क के अंदर समस्त क्षेत्र एवं कालोनियां।

-कैनाल रोड कंडोली क्षेत्र।

-प्रेमनगर में खन्ना साइकिल, कालरा स्वीट शॉप चौक से बडोवाला, चाय बागान, ठाकुरपुर समस्त क्षेत्र।

-कौलागढ़ रोड, राजेंद्र नगर, ओएनजीसी कालोनी, निंबूवाला समस्त क्षेत्र।

-लालपुल से गांधी ग्राम बस्ती और पटेलनगर क्षेत्र।

-लालपुल से महंत अस्पताल और कारगी का समस्त क्षेत्र।

-मेन हाइवे और मेन रोड गुलरघाटी वाली रोड से हटकर बालावाला, रांझावाला, मियांवाला, तुनवाला, अपर लोअर और नकरौंदा का समस्त क्षेत्र।

-विधानसभा तिराहा से डिफेंस कालोनी समस्त क्षेत्र।

-पुलिया नंबर छह से लाडपुर, रायपुर, तुनवाला आदि।

-चकराता रोड से मित्रलोक, आदर्श विहार कॉलोनी, सैय्यद मोहल्ला आदि।

-कौलागढ़ से महालेखाकार कार्यालय वाली रोड।

-आनंदा अस्पताल मार्ग शास्त्री नगर आदि समस्त कालोनी।

-शहीद दीपक स्मृति द्वार जोगीवाला से जागृति विहार और नवादा से डिफेंस कालोनी।

-हाथी बडकला स्थित नयागांव मार्ग।

-देहराखास स्थित समस्त कालोनी क्षेत्र।

-मातावाला बाग से पथरीबाग।

-हरिद्वार रोड स्थित जानकी एकेडमी स्कूल वाले मार्ग पर कुंज विहार क्षेत्र।