देहरादून (ब्यूरो)। दून और मसूरी का दीदार करने को महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, सहारनपुर, अलीगढ़, गुड़गांव से सैलानी पहुंच रहे हैैं। ट्रेन और बस के माध्यम से वे दून तो आसानी से पहुंच जाते हैैं, लेकिन यहां से मसूरी के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। मसूरी के लिए रोडवेज की पर्याप्त बसें न होने के कारण उन्हें टैक्सी हायर करनी पड़ रही है, जिससे उनका बजट गड़बड़ा रहा है।

40 में से 23 बसों का संचालन
दून से मसूरी के लिए रोजाना 40 बसें संचालित होती हैैं। लेकिन, पिछले चार दिनों से 32 बसों का संचालन हो रहा था। मंगलवार को तो स्थिति और खराब हो गई। सिर्फ 23 बसें ही मसूरी के लिए रवाना हुईं। बताया जा रहा है रोडवेज बसों के टायर खराब हैैं और उन्हें रिपेयर करने के लिए वर्कशॉप में रखा गया है।

हिल रूट्स पर बसों में कटौती
मसूरी बस अड्डे से टिहरी, पौड़ी के कई डेस्टिनेशंस के लिए भी बसें संचालित की जाती हैैं। लेकिन, इन दिनों इन रूट्स पर भी बसों में कटौती की गई है। मंगलवार को प्रतापनगर, नई टिहरी, राणाकोट, धूमाकोट, लैंसडाउन, खित्ता, हनोल, त्यूणी के लिए बस का संचालन नहीं हो पाया।

रोडवेज बसेज के चक्के खराब
रोडवेज के अधिकारियों के अनुसार कई बसों के टायर खराब हो चुके हैैं। 31 बसें टायर रिपेयरिंग के लिए वर्कशॉप में खड़ी की गई हैैं। रिपेयरिंग होने के बाद इन्हें रूट्स पर उतारा जाएगा।