देहरादून (ब्यूरो)। यह पहला मौका नहीं है, जब उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटक स्थलों में क्रिसमस व नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटकों की आमद में कमी रही हो। वर्ष 2020 को छोड़ दिया जाए तो बाकी वर्षों में हर बार इस मौके पर पर्यटकों की संख्या में खासी बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है। अब जब राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों गिरावट आई है और कोरोना के नए म्यूटेंट ओमिक्रॉन का अब तक कोई भी मामला सामने नहीं आया है। ऐसे में पर्यटकों में क्रिसमस फेस्टिवल व न्यू इयर सेलेब्रेशन को लेकर खासा उत्साह दिख रहा है। गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के टूरिस्ट रेस्ट हाउस (टीआरएच) अब से ही लगभग फुल हो चुके हैं। टीआरएच में हर प्रकार के रूम्स की अभी से ही एडवांस बुकिंग पूरी हो चुकी है।
चोपता, औली, जोशीमठ की डिमांड सबसे ज्यादा
जोशीमठ स्थित जीएमवीएन टीआरएच के मैनेजर जयपाल सिंह रावत के अनुसार जोशीमठ व औली में स्थित टीआरएच में लगातार बुकिंग आ रही हैं। बुकिंग को देखते हुए अब कोई भी रूम्स उपलब्ध नहीं हैं। औली की डिमांड जोशीमठ की तुलना में ज्यादा बतायी गई है। दून के कंफर्ट टूर एंड ट्रेवल्स के ओनर राजीव वर्मा ने बताया कि बाहर से आने वाले पर्यटकों में सबसे ज्यादा डिमांड चोपता की है। उसके बाद औली, जोशीमठ, लैंसडाउन, धनौल्टी, मसूरी, खिर्सू की है। राजीव वर्मा बताते हैं कि टूर एंड ट्रेवल्स के पास लगातार बुकिंग को लेकर क्वेरीज आ रही हैं।
कंट्रोल रूम पर घनघना लगे फोन
क्रिसमस व न्यू इयर सेलिब्रेशन को लेकर टूरिज्म विभाग के मुख्यालय पर स्थित कंट्रोल रूम में भी पर्यटकों में बुकिंग व कोरोना जांच को लेकर लगातार क्वेरीज आ रही हैं। बदले में कंट्रोल रूम में तैनात कार्मिकों की ओर से आरटीपीसीआर जांच, वैक्सीनेशन की दोनों डोज को लेकर जानकारी शेयर की जा रही है। बताया गया है कि रोजाना पर्यटकों की क्वेरीज वर्तमान में दो दर्जन से ज्यादा आ रही हैं।
होटलों व ट्रेवल्स के रेट्स में बढ़ोत्तरी
न्यू ईयर सेलेब्रेशन के लिए उत्तराखंड के टूरिस्ट डेस्टीनेशंस में पहुंचने वाले पर्यटकों को इस बार थोड़ा जेब ढीली करनी पड़ सकती है। कंफर्ट टूर एंड ट्रेवल्स के ओनर राजीव वर्मा कहते हैं कि पेट्रोल व डीजल में बढ़ोत्तरी होने के कारण गाड़ियों की बुकिंग रेट्स में मामूली बढ़ोत्तरी की गई है। उनका कहना है कि चोपता में भी प्राइवेट होटल संचालकों के रेट्स में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे ही औली व जोशीमठ में जीएमवीएन के टीआरएच में दो हजार से लेकर 4 हजार रुपये तक की दरें सुनिश्चित की गई हैं।