देहरादून,(ब्यूरो): पिछले वर्ष की तर्ज पर इस बार भी अमृता विश्वविद्यापीठम फरीदाबाद कैंपस और दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट की ओर से सस्टेनेबल इनोवेटर्स एग्जिबिशन सीजन-दो की तिथि नजदीक आ हïी गई है। कल मंडे यानि 2 सितंबर को जीएमएस रोड स्थित होटल सैफ्रॉन में इसका आयोजन होगा। इस बार के आयोजन की थीम सस्टेनेबल एंड इनोवेशन रखी गई है। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अबकी बार ज्यूरी के तौर डीआरडीओ देहरादून के साइंटिस्ट (रिटा.) डॉ। एससी जैन और साइंटिस्ट (रिटा.)डॉ। आरपी दीक्षित शामिल होंगे।

स्टूडेंट्स में साइंस एग्जिबीशन को लेकर उत्साह

अमृता विश्वविद्यापीठम फरीदाबाद कैंपस और दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट की ओर से सस्टेनेबल इनोवेटर्स एग्जिबिशन को लेकर कल जीएमएस रोड स्थित होटल सैफ्रॉन लीफ में स्कूलों और स्टूडेंट्स का जमघट देखने को मिलेगा। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। खास बात ये है कि अबकी बार की थीम सस्टेनेबल एंड इनोवेशन पर रखी गई। जिसके लिए दून शहर व आसपास के स्कूलों के स्टूडेंट्स में खासा उत्साह दिख रहïा हïै। नजर आ रहा है। मंडे को सुबह करीब साढ़े नौ बजे से कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी। इस बार ज्यूरी के तौर पर डीआरडीओ (डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गनाइजेशन) के साइंटिस्ट डॉ। एससी जैन (रिटा.)साइंटिस्ट-जी और डॉ। आरपी दीक्षित (रिटा.) साइंटिस्ट-जी ज्यूरी के तौर पर प्रतिभाग करेंगे।

सस्टेनेबल इनोवेटर्स में ये रहेंगे ज्यूरी

-डॉ। एससी जैन (रिटा.) साइंटिस्ट-जी

-डॉ। आरपी दीक्षित (रिटा.) साइंटिस्ट-जी

16 अगस्त तक मांगे गए थे रजिस्ट्रेशन

दरअसल, स्कूलों व स्टूडेंट्स को साइंस एग्जिबिशन के लिए 16 अगस्त तक अपने आवेदन करने थे। इसके एवज में दून सिटी के तमाम टॉप स्कूलों ने अपने आवेदन किए। इस प्रकार से अब तक दून के अलावा, विकासनगर, सेलाकुई, हर्बटपुर, डोईवाला, भानियावाला, रानीपोखरी, प्रेमनगर जैसे तमाम स्कूलों के स्टूडेंट्स अपने सस्टेनेबल इनोवेटर्स साइंस प्रोजेक्ट्स के साथ शामिल होंगे। इसको लेकर स्टूडेंट्स में अभी से ही उत्साह दिख रहा है।

साइंस एग्जिबिशन के बारे में जानिए

-अमृता विश्वविद्यापीठम फरीदाबाद कैंपस और दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से सस्टेनेबल इनोवेटर्स एग्जिबिशन का 2 सितंबर को हो रहा आयोजन।

-दून सिटी के अलावा आसपास के तमाम इलाकों के स्कूलों के स्टूडेंट्स अपने साइंस मॉडल्स का करेंगे शानदार प्रदर्शन, हैं तैयार

-साइंस मॉडल्स एग्जिबिशन में क्लास 9 से लेकर 12वीं तक के स्टूडेंट्स कर रहे हैं प्रतिभाग।

-इसके लिए स्टूडेंट्स की ओर से दर्जनों की संख्या में प्रोजेक्ट्स किए जाएंगे प्रदर्शित

-हर स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट और पहले, दूसरे व तीसरे विनर को मेडल प्रदान किए जाएंगे

-इसके अलावा कॉन्सोलेशन के तौर पर चार पुरस्कार भी स्टूडेंट्स को दिए जाएंगे।

-कन्सोलेशन प्राइजेज के तौर पर बेस्ट टीम, यूनिक आइडिया, ज्यूरी च्वॉइस और पीपुल च्वॉइस शामिल।

ये प्रतिष्ठित स्कूल्स होंगे शामिल

बलूनी पब्लिक स्कूल तिलवारी, दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल कालागांव, धर्मा इंटरनेशनल स्कूल, दून ब्राइटलैंड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दून कैंब्रिज स्कूल, दून ग्लोबल स्कूल, दून इंटरनेशनल स्कूल, दून वल्र्ड स्कूल, हिल ग्रोव स्कूल, हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज, होली एंजल स्कूल, मॉन्ड्रेन हाई, ओक हिल्स, ओलंपस हाई, रीवरेन पब्लिक स्कूल, साइंग्रेस एकेडमी इंटरनेशनल, एसजीआरआर पटेलनगर, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, सनराइज एकेडमी, द एलटस इंटरनेशनल, द एशियन स्कूल, द भागीरथी इंटरनेशनल, द मांटेसरी स्कूल सहित कई स्कूल शामिल हैं।

dehradun@inext.co.in