- पुलिस व एसओजी ने 11 आरोपियों को दबोचा, कुछ दिन पहले परिचित महिला ने दिलवाया था किराए का घर
देहरादून (ब्यूरो): पुलिस की एक्टिवनेस से इस गैंग से जुड़े 11 आरोपियों को पुलिस व एसओजी टीम ने दबोच लिया। इनके कब्जे से बाकायदा कई असलहे, मोबाइल फोन व नगदी भी बरामद की गई है।
सीवर प्लांट के पास बना रहे थे योजना
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के मुताबिक पुलिस ने पूरे जिले में संदिग्धों की जांच पड़ताल के लिए पिछले लंबे समय से वैरीफिकेशन कैंपेन शुरू किया हुआ है। इसी क्रम में पुलिस की कई टीमें लगातार एक्टिव है। ट्यूजडे को थाना नेहरू कॉलोनी व एसओजी दून की संयुक्त टीम को मुखबिर की सूचना मिली। बताया गया कि मोथरोवाला सीवर प्लांट के पास करीब एक दर्जन लोग इकट्ठा हुए हैं, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस को सूचना मिली कि वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। जिनके पास अवैध असलहे की भी संभावना है।
सभी 11 आरोपी गोंडा निवासी
सूचना के बाद थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे। पता चला कि सीवर प्लांट के पास स्थित खाली मैदान में एक निर्माणाधीन मकान के पास कुछ संदिग्ध लोग बैठे हुए हैं। पुलिस ने मुस्तैदी के बीच इनको मौके से ही दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में संजय पुत्र गोली, सोनू पुत्र बरसाती, अविनाश कुमार पुत्र शिवनाथ, श्रवण कुमार पुत्र आशाराम, अमन कुमार पुत्र नीरज, लवकुश पुत्र अंगद, रणजीत पुत्र यज्ञ राम, त्रिलोकी पुत्र नारायण, धर्मेन्द्र पुत्र राजकुमार, रामपाल पुत्र राजेन्द्र व मनीष पुत्र जसराम शामिल रहे। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे सभी गोंडा यूपी निवासी हैं।
दीपनगर में डकैती की कर रहे थे प्लानिंग
पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो उनके पास से 2 छर्रे वाली पिस्टल, 2 अदद खुखरी, 28 मोबाइल फोन व 38810 रुपए नगद बरामद हुए। बरामद मोबाइल फोन व नगदी के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उन्होंने हरिद्वार में कई टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया। अब वे दून के दीपनगर क्षेत्र में चिन्हित किये गये घर में डकैती डालने के फिराक में थे। इसलिए इस स्थान पर योजना की प्लानिंग कर रहे थे। इन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर कई एक्ट में इनके खिलाफ केस दर्ज किया है।
कुछ दिन पहले ही आए दून
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सभी गोंडा यूपी के रहने वाले हैं। वे गैंग बनाकर टप्पेबाजी व अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। वे सभी कुछ दिन पूर्व ही दून आये थे। कैलाश हॉस्पिटल में काम करने वाली उनकी एक परिचित महिला ने उन्हें दीपनगर में 2 कमरे किराये पर दिलवाए थे। इसके बाद दून में बड़ी घटना को अंजाम देकर वापस गोंडा लौटने की योजना तय की गई थी। इधर, एसएसपी ने गैंग के पर्दाफाश करने पर पुलिस व एसओजी टीम को 10 हजार रुपये नगद पुरस्कार की घोषणा की है।
ये थी आरोपियों की प्लानिंग
-कुछ दिन पहले पहुंचे थे दून
-कैलाश अस्पताल में काम करने वाली महिला ने दिलवाया था घर।
-कुछ दिन किराए के घर में रहने के बाद डकैती के लिए की थी रेकी
-दून में किसी बड़ी घटना को अंजाम देकर गोंडा वापसी की थी प्लानिंग
-नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में रेकी कर एक घर को किया था चिन्हित
कांवड़ के दौरान खूब की वारदातें
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने जारी कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में कई घाटों पर टप्पेबाजी की घटनाओं को बेखौफ अंजाम दिया। चोरी की भी वारदातें की। इससे संबंधित मोबाइल फोन व नगदी को अभियुक्तों के पास से बरामद किया गया है।
आरोपियों से बरामदगी
-छर्रे वाली 2 पिस्टल
-2 खुखरी
-कई कंपनियों के 28 मोबाइल फोन
-38,810 रुपये नगद
dehradun@inext.co.in