-मानसून व स्कूलों की छुट्टियों के बीच पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में गिरावट

देहरादून, 6 जुलाई (ब्यूरो)। चारधाम यात्रा की तर्ज पर इस बार दून और आस-पास के पर्यटक स्थलों में भी रिकॉर्ड तोड़ पर्यटकों की आमद देखने को मिली। टूरिस्ट की ये भीड़ जून आखिर तक दिखी। लेकिन, अब इस भारी भरकम भीड़ पर विराम-सा लग गया है। इसकी वजह मानसून की दस्तक और स्कूलों की छुट्टियां खत्म होना बताया गया है। इधर, मानसून को देखते हुए पर्यटन विभाग के अंतर्गत आने वाले पर्यटक स्थलों पर चौकसी बढ़ा दी है। स्पेशली सहस्रधारा व गुच्चूपानी में बारिश के बीच आने वाली बाढ़ को देखते हुए पर्यटकों की आवाजाही पर चौकसी बरती जा रही है। जिससे ऐसे पर्यटकों स्थलों पर किसी प्रकार की दुर्घटना या फिर पर्यटकों के फंसने का खतरा पैदा हो।

::ये हैं दून के प्रमुख पर्यटक स्थल::
-सहस्रधारा
-गुच्चूपानी
-लच्छीवाला
-एफआरआई
-बुद्धा टेंपल
-दून जू
-बिष्ट गांव
-भट्टाफॉल

जू ने कमाए 1.71 करोड़
सहस्रधारा, लच्छीवाला, दून जू और एफआरआई को दून सिटी के आसपास के बेहतर पर्यटक स्थानों में शामिल किया जाता रहा है। वजह भी साफ है कि इस बार गर्मी के पीक सीजन में यहां पर्यटकों की जमकर भीड़ देखने को मिली। मसूरी रोड पर स्थित दून जू में पीक सीजन में रोजाना 9 हजार तक पर्यटक जू विजिट के लिए पहुंचा करते थे। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जू प्रशासन ने अकेले इस सीजन में 1.71 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल किया है। जिसके अब तक का रिकॉर्ड बताया गया है।

नेचर पार्क भी पीछे नहीं
फॉरेस्ट डिपार्टमेंट का नेचर पार्क लच्छीवाला भी दून जू से पीछे नहीं रहा। आंकड़े बताते हैं कि यहां पहुंचने वालों की संख्या भी लाखों में रही और कमाई के मामले में नेचर पार्क ने भी करीब डेढ़ करोड़ तक का राजस्व हासिल किया। ऐसी स्थिति सहस्रधारा पर्यटक स्थल की भी रही। यहां इस सीजन में पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या करीब 10 लाख तक बताई गई है। यहां पहुंचने वाले पर्यटकों की आवाजाही से स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल पाया। खुद पर्यटन विभाग ने पार्किंग व लाइसेंस के नाम पर भी कमाई की। गुच्चूपानी भी हजारों की संख्या में पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या पर्यटन विभाग बता रहा है। ऐसे ही वन विभाग के झाझरा रेंज स्थित आनंद वन में भी रही। हालांकि, गर्मी में पानी न होने के कारण यहां कम पर्यटक पहुंचे। ऐसे ही एफआरआई, बुद्धा टेंपल समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर इस बार जमकर पर्यटकों की आमद देखने को मिली।

गुच्चूपानी व सहस्रधारा के लिए अलर्ट
मानसून व बारिश को देखते हुए पर्यटन विभाग ने सहस्रधारा व गुच्चू पानी इलाकों में गाइडलाइन जारी कर दी हैं। बारिश की संभावनाओं को देखते हुए इन इलाकों में सुरक्षा गार्ड की तैनाती के साथ ही पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। जिला पर्यटन अधिकारी कार्यालय के अनुसार सहस्रधारा में तालाब संचालकों को अवगत करा दिया गया है कि बारिश को देखते हुए पर्यटकों को तालाब में जाने की मंजूरी न दी जाए। ऐसे ही गुच्चूपानी में भी पर्यटकों को बारिश के आसार दिखने पर मनाही की गई है।
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट