देहरादून (ब्यूरो) स्थानीय निवासी व सोशल एक्टिविस्ट रोशन राणा के अनुसार तिलक रोड पर स्थित मोड़ का जो हिस्सा पानी में बह गया है। उसकी कोई भी जिम्मेदार विभाग सुध नहीं ले रहा है। इस वजह से किसी बड़ी घटना का डर बना हुआ है। जबकि, मोड़ पर स्थित सड़क के पुश्ते के करीब ही अब बिजली का ट्रांसफार्मर भी मौजूद है, जिसका भी गिर जाने का खतरा बना हुआ है। यूपीसीएल भी ट्रांसफार्मर को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है।
कौलागढ़ में सड़क के भी बुरे हाल
कौलागढ़ में एफआरआई के पीछे से मसंदावाला को जाने वाली सड़क के भी हाल बुरे हैं। लगातार हो रही बारिश से सड़क पर गड्ढ़े बज चुके हैं। जहां से वाहन चालकों व राहगीरों का पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। इधर, स्ट्रीट लाइट न होने के कारण भी स्थानीय लोग परेशान हैं।
कई इलाकों को जोड़ती है राजधानी की ये सड़क
स्थानीय निवासी विनोद जोशी के मुताबिक कौलागढ़ से मसंदावाला व फूलसनी को जोडऩे वाली सड़क के हाल बुरे हैं। यही वही सड़क है, जहां से मसंदावाला, फूलसनी, भाऊवाला, विकासनगर, जामुनवाला, आमवाला और नंदा की चौकी की ओर सड़क निकलती है। लेकिन, पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने सड़कों के हाल-बदहाल कर दिए हैं। स्थिति ये है कि इस सड़क पर बारिश से बड़े-बड़े गड्ढ़े हो गए हैं। जहां से सबसे ज्यादा दिक्कत पैदल चलने वाले राहगीरों को हो रही है। दोपहिया वाहन चालकों को रात के अंधेरे में इस सड़क से निकलना किसी खतरे से कम नहीं हो रहा है।
कई महीनों से नहीं जल रहे स्ट्रीट लाइटें
बताया गया है कि इस सड़क का निर्माण पहले पीडब्ल्यूडी ने किया था। इसी सड़क पर एफआरआई के पीछे एक पुश्ता भी दो बार ढ़ह गया है। हालांकि, इस बार ये पुश्ता गिरा नहीं, लेकिन धंस गया है। इस रोड पर सबसे ज्यादा दिक्कत बारिश के बीच स्ट्रीट लाइट की हो रही है। कई बार यूपीसीएल को इस बावत शिकायत पहुंचाई जा चुकी है। कोई नहीं सुन रहा है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने अब आंदोलन की चेतावनी दी है।
dehradun@inext.co.in