देहरादून ब्यूरो। एससी ट्रैफिक अक्षय कोंडे के अनुसार देहरादून में प्रेशर हार्न का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि प्रेशन हॉर्न से एक ओर जहां ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर वृद्धों और बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत निर्धारित मानकों के विपरीत हार्न इस्तेमाल करने वालों और मॉडिफाई प्रेशर हार्न बजाने वालों के खिलाफ 7 दिन तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य प्रेशर हार्न पर पूरी तरह पाबंदी लगाना है।

होगी कड़ी कार्रवाई
एसपी ट्रैफिक के अनुसार प्रेशन हॉर्न और मॉडिफाइड साइलेंसर इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ एमवी एक्ट के अलावा पब्लिक न्यूसेंस की धारा 133 सीपीआरसी और पुलिस एक्ट में भी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे वाहन पकड़े जाने पर प्रेशर हार्न जमा कराने के बाद ही छोड़ा जाएगा। प्रेशर हार्न और मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग न किये जाने के सम्बन्ध में ट्रैफिक पुलिस की ओर से समय-समय पर इस तरह के अभियान चलाये जाते हैं।

20 बसों को चालान
अभियान के पहले दिन मंडे को एसपी ट्रैफिक के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू ने 20 सिटी बसों के विरुद्ध मानकों के विपरीत प्रेशर हॉर्न लगाने के कारण चालान किया। इसके साथ ही ट्रैफिक इंस्पेक्टर हितेश कुमार के नेतृत्व में बस ड्राइवर और कंडक्टर्स को जागरूक किया गया। उन्हें प्रेशर हॉर्न के दुष्परिणामों के बारे में बता कर ऐसे हॉर्न इस्तेमाल न करने के लिए कहा गया।