देहरादून (ब्यूरो) सीएम ने इस अवसर पर पिटकुल की एडीबी वित्त पोषत 5 प्रोजेक्ट्स का भी शिलान्यास किया। इन 5 प्रोजेक्ट्स में 220 केवी जीआईएस सब स्टेशन सेलाकुई व संबंधित लाइन के निर्माण कार्य, 132 केवी जीआईएस सब स्टेशन आराघर व संबंधित लाइन के निर्माण कार्य, 132 केवी जीआईएस सब स्टेशन लोहाघाट व संबंधित लाइन के निर्माण कार्य, 132 केवी जीआईएस सब स्टेशन धौलाखेड़ा और 132 केवी जीआईएस सब स्टेशन खटीमा द्वितीय और संबंधित लाइन के निर्माण कार्य शामिल हैं।

977 करोड़ से अंडरग्राउंड वर्क
सीएम ने यूपीसीएल की परियोजनाओं आरडीएसएस योजना के तहत 16 लाख स्मार्ट मीटरों के स्थापना व एडीबी से दून सिटी के प्रमुख मार्गों की बिजली लाइनों को अंडरग्राउंड किए जाने वाले कार्यों का भी शुभारंभ किया। कहा, इसमें 977 करोड़ की राशि खर्च होगी। सीएम ने पीएम आवास योजना शहरी के तहत निर्मित लक्ष्मी आवास योजना शिकारपुर, रुड़की, हरिद्वार के भवनों के 101 लाभार्थियों को पजेशन लेटर और चाबी सौंपी। कहा, बिजली की जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, इनसे राज्य में विद्युत की आपूर्ति और वितरण व्यवस्था में और सुधार होगा। स्मार्ट मीटरों से ऊर्जा आपूर्ति प्रणाली स्ट्रांग होगी। लोगों की बिलिंग सबंधी समस्याएं भी दूर होंगी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल, गणेश जोशी, रेखा आर्य, राज्यसभा सांसद महेन्द्र भट्ट, राज्यसभा सांसद डॉ। कल्पना सेनी, सीएस राधा रतूड़ी आदि मौजूद रहे।

बर्थडे पर सीएम की सौगात
-राज्य में 16 लाख स्मार्ट मीटरों के स्थापना के कार्य का भी सीएम की ओर से किया गया शुरू
-977 करोड़ की लागत से दून सिटी के प्रमुख मार्गों की बिजली लाइनें होंगी अंडरग्राउंड
-पीएम आवास योजना शहरी के तहत 101 लाभार्थियों को सीएम ने सौंपी चाबी

dehradun@inext.co.in