देहरादून (ब्यूरो)।सीएस ने कहा कि चारधाम क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की उपयुक्त व्यवस्था करते हुए स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। कार्डियोलॉजिस्ट की कमी होने के कारण फस्र्ट एड के लिए फिजिशियन को ट्रेनिंग करवाई जा सकती है। कहा, यात्रा सीजन के दौरान एडल्ट्रेशन को रोकने के लिए स्पेशल ड्राइव चलाई जाए।
रजिस्ट्रेशन काउंटर बढ़ाए जाएं
निर्देश दिए गए हैं कि यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर बढ़ें। इसके लिए वेबसाइट और ऐप सिस्टम विकसित हो। जिससे यात्रियों को रजिस्ट्रेशन में अधिक वक्त न लगे। सीएस ने सडक़ चौड़ीकरण के कारण डिफंक्शनल हुए हैंड पंप को शीघ्र रि-लोकेट करते हुए फंक्शनल किए जाने के भी निर्देश दिए।
यात्रा के लिए 40 से 80 परसेंट तक होटल बुक
चमोली जिले में चारधाम यात्रा को लेकर इस बार श्रद्धालुओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है। अभी यात्रा शुरू होने में एक माह से अधिक का समय शेष है, लेकिन 40 से 80 फीसद होटलों में दस से 30 जून तक के लिए बुकिंग फुल हो चुकी है। बीते दो वर्ष कोविड संक्रमण के चलते चारधाम यात्रा नहीं चल पाई थी, लेकिन इस बार रिकार्ड यात्रियों के पहुंचने की उम्मीद है। इसी को देखते हुए चारधाम रूट के व्यापारियों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। बदरीनाथ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता का कहना है कि बदरीनाथ धाम में 40 परसेंट से ज्यादा होटल 10 जून तक के लिए बुक हो चुके हैं। जिला पर्यटन अधिकारी(डीटीओ) सोबत ङ्क्षसह राणा ने बताया कि बदरीनाथ धाम में 15 हजार से अधिक यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था है। इसके अलावा धर्मशाला भी उपलब्ध हैं।
चारधाम यात्रा के कपाट खुलने की तिथि
गंगोत्री---3 मई
यमुनोत्री---3 मई
केदारनाथ--6 मई
बदरीनाथ-- 8 मई
25 जून तक एडवांस बुकिंग
रुद्रप्रयाग केदारघाटी में गौरीकुंड, सोनप्रयाग, गुप्तकाशी, फाटा, तिलवाड़ा, अगस्त्मयुनि, रुद्रप्रयाग आदि पड़ावों पर स्थित 50 परसेंट होटलों में आगामी 25 जून तक के लिए बुकिंग फुल हो चुकी है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी ने बताया कि विभिन्न राज्यों से यात्री व ट्रैवल एजेंट लगातार बुकिंग के लिए संपर्क कर रहे हैं।
मई के लिए 600 से अधिक होटल पैक
उत्तरकाशी जिले में 600 से अधिक होटल मई के लिए पूरी तरह पैक हो चुके हैं। जबकि, 15 जून तक के लिए 80 प्रतिशत और 15 से 30 जून तक के लिए 50 प्रतिशत होटल अग्रिम बुक हो चुके हैं। उत्तरकाशी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा ने बताया कि 15 जून तक की बुकिंग फुल है, जबकि 15 जून के बाद की बुङ्क्षकग अभी आ रही है।