- ऊर्जा निगम ने की सभी तैयारियां पूरी
- मेंटेनेंस वर्क पूरा, जेई से लेकर एक्सईएन की लगाई ड्यूटी

देहरादून, ब्यूरो: इसके लिए ऊर्जा निगम ने पूरी तैयारी कर ली है। ऊर्जा निगम ने 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति मुहैया कराने के लिए प्लान बनाकर फूलप्रूफ तैयारी कर ली है। बिजली सब स्टेशनों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जेई से लेकर एसई तक के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

लाइनों का मेंटेनेंस वर्क पूरा
दीपावली से पूर्व पावर सब स्टेशनों से लेकर बिजली लाइनों की मरम्मत की जा रही है। कई जगहों पर सड़क चौड़ीकरण कार्य को बिजली लाइनों की शिफ्टिंग की जा रही है। ऊर्जा निगम का दावा है कि थर्सडे को मेंटेनेंस काम रोक दिया जाएगा। अगले पांच दिनों तक निर्बाध बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। शेष मेंटेनेंस वर्क को दीवाली के बाद किया जाएगा।

थर्मल कैमरों से हॉट प्वाइंट चिन्हित
दीपावली के मद्देनजर 220, 132 और 33 केवी ट्रांसमिशन सब स्टेशनों से निकलने वाले 22 केवी लाइनों का मेंटेनेंस कार्य पूरा कर लिया गया है। जबकि 11 केवी और 33 केवी लाइनों-ट्रांसफार्मरों की थर्मल कैमरों से स्कैनिंग कर हॉट प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं। वितरण लाइनों के खराब जम्फरों और परिवर्तकों के साथ ही खराब फ्यूज बदले गए हैं। लॉपिंग-चौपिंग का कार्य कर लिया गया है, ताकि दीपावली पर्व पर विद्युत व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न न हो।

टीमें उपकरणों के साथ रहेंगी मौजूद
निगम के सभी वितरण खंडों में ट्रांसफार्मर ट्रॉलियां उपलब्ध कराई गई है, ताकि कहीं ट्रांसफार्मर जल जाता है ,तो न्यूनतम समय में विद्युत आपूर्ति सुचारू की जा सके। 22 से लेकर 24 अक्टूबर तक प्रत्येक शहर में एक जीप और ठेकेदार के माध्यम से समुचित लेबर पूरी तरह से टी एंड पी स्टाफ के साथ उपलब्ध रहेगी, जो ब्रेकडाउन की स्थिति में तुरंत मौके पर पहुंचकर बिजली दुरुस्त करेगी।

दीपावली को देखते हुए राज्य में 22 से 24 तारीख तक निगम के सभी अधिकारियों मोबाइल नंबरों समेत ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी चार्ट की प्रति एसएलडीसी पिटकुल को उपलब्ध कराई गई है। रोशनी की त्योहार पर अपरिहार्य कारणों को छोड़कर 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।
अनिल कुमार यादव, एमडी, ऊर्जा निगम

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट