- मोहंड के पास लगने वाले घंटों जाम से मिलेगी यात्रियों को राहत
- मोहंड में डबल लेन का पुल तैयार, 20 नवंबर से खोला जाएगा ट्रैफिक

देहरादून (ब्यूरो): पुल का काम पूरा हो चुका है। इस पर 20 नवंबर से ट्रैफिक खोल दिया जाएगा। दरअसल मोहंड के पास पुराने सिंगल लेन लोहा पुल पर यात्रा सीजन में सड़क के दोनों तरफ कई किमी। जाम लग जाता था। घंटों जाम में फंसे रहने के साथ मोबाइल नेटवर्क न होने से भी यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब डाटकाली मंदिर से लेकर बिहारीगढ़ तक सड़क को डामरीकृत कर चकाचक कर दिया गया है, जिस पर वाहन सरपट दौड़ रहे हैं। लेकिन लोहापुल पर वाहन फिर अटक जा रहे हैं। अब लोहा पुल के पैरलल बने डबल लेन पुल से ट्रैफिक सरपट दौेडग़ा।

पुल का निर्माण पूरा
दून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे के डाटकाली मंदिर से गणेशपुर तक करीब 6 किमी। एलिवेटेड रोड पर भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी और राम कुमार कंस्ट्रक्शन कंपनी ज्वाइंट वैंचर में काम कर रही हैं। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि एक्सप्रेस वे के तहत मोहंड के पास लोहापुल के पैरलल एक नए पुल का निर्माण किया गया है। आरकेसी कंपनी के मैनेजर सुखविंदर सिंह ने बताया कि इस पुल की लंबाई 26.59 मीटर है। एप्रोच रोड मिलाकर पुल की कुल लंबाई 108 मीटर है। पुल का फिनिसिंग वर्क चल रहा है। 20 नवंबर से पुल को यातायात के खोला जा सकता है।

रिपेयर होगा 100 साल पुराना लोहा पुल
मोहंड के पास अग्रेंजों के जमाने का पुल बना हुआ है। ये पुल पूरा लोहे से बना हुआ है। इस पुल पर एक बार एक वाहन ही आर-पार हो सकता है। पुल अभी भी यातायात के लिहाज से पूरी तरह सुरक्षितहै। बताया जा रहा है कि इस पुल को जाने और नये पुल को दून आने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

एलिवेटेड रोड से पहले पुल की सौगात
दून-दिल्ली यात्रियों को निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड से पहले पुल की सौगात मिल जाएगी। एक्सप्रेस वे पर एलिवेटेड रोड 2024 में बनकर तैयार होगा, लेकिन एलिवेटेड रोड तक दिल्ली के सफर की शुरुआत में ही यात्रियों को मोहंड में लगने वाले घंटों जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। हाईवे पर पुल का निर्माण कर यात्रियों को बड़ी राहत दी गई है।

मखमली सड़क पर सफर सुहाना
यदि आप दिल्ली जा रहे हैं, तो आपको डाटकाली से लेकर मोहंड तक करीब 10 किलोमीटर सड़क पर न तो हिचकोले खाने पड़ेंगे और न ही जाम से जूझना पड़ेगा। एनएचएआई ने सड़क को डामरीकृत करके मखमली ही नहीं बना दिया, बल्कि मोहंड के पास पुल भी बना दिया। यह पुल संडे 20 नवंबर से शुरू हो सकता है। अब हाईवे पर पहले के मुकाबले दोगुनी स्पीड से चल रहे हैं।

पुल के ऊपर से गुजरेगा एक्सप्रेसवे
दून-दिल्ली नेशनल हाइवे पर निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे मोहंड पुल से ऊपर होकर गुजरेगा। एक्सप्रेसवे बनने के बाद मोहंड पुल पर ट्रैफिक काफी कम हो जाएगा। एक्सप्रेसवे गुजरने के बाद पुल की हाइट काम हो जाएगी। हालांकि बताया जा रहा है कि इस पुल से भारी वाहनों की आवाजाही हो सकेगी।

सरपट दौड़ रहे वाहन
कल तक जिस मोहंड रोड पर यात्री हिचकोले खाकर सफर को मजबूर थे अब वह इस हाइवे पर सरपट दौड़ते वाहनों का लुप्फ उठा रहे हैं। इस पर गड्ढे ही गड््ढे थे, जिससे डाट काली से पहले बिहारीगढ़ तक दो-दो घंटे लग जाते थे अब महज आधे घंटे यह सफर तय हो रहा है।

दून-दिल्ली हाइवे पर सबसे ज्यादा जरूरत रोड के डामरीकरण के साथ ही मोहंड के पास नए पुल निर्माण की थी। इसलिए एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान सबसे पहले लोहापुल के पैरलल नये पुल का निर्माण कराया गया है। पुल को 20 नवंबर से खोलने का प्रयास किया जा रहा है। इस पुल के निर्माण से मोहंड में जाम की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी।
पंकज कुमार मौर्य, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचआई, देहरादून
dehradun@inext.co.in