देहरादून (ब्यूरो) स्थानीय लोगों के अनुसार माजरी माफी मोहकमपुर वार्ड नंबर 67 के साथ ही पड़ोस के क्षेत्रों जैसे बद्रीपुर, हरिपुर और नवादा इलाकों में बारिश के पानी से जलभराव की दिक्कतें लगातार बरकरार हैं। लोगों के मुताबिक इलाके में ड्रेनेज सिस्टम या फिर नालियों का निर्माण न होने के कारण बारिश के पानी की निकासी नहीं हो रही है और घरों के आगे जलभराव हो जा रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत माजरी माफी मोहकमपुर में देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि कई बार मूसलाधार बारिश के कारण पानी घरों तक घुस जा रहा है। इसके लिए इलाकेवासियों ने डेंगू के खतरे को देखते हुए नगर निगम से युद्धस्तर पर काम करने का आग्रह किया है।

क्षेत्रवासियों की मांग
-नगर निगम जलभराव को लेकर करे फॉगिंग।
-डेंगू के खतरे को देखते हुए की जाए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव।
-लंबे समय से जलभराव से पानी में आ रही है बदबू।
-मच्छरों का लार्वा पनपने का भी बना हुआ है खतरा।

जलभराव से निजात दिलाओ सरकार
इलाके में जलभराव से अब पानी में बदबू आने लगी है। डेंगू समेत अन्य सीजनल बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है। नगर निगम को इस पर कदम उठाने चाहिए।
-चंद्र किशोर कोठारी, स्थानीय निवासी।

नगर निगम दून को इलाके की जिम्मेदारी लेते हुए इलाके में फॉगिंग के साथ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करना चाहिए। जिससे इलाके में किसी भी बीमारी का खतरा न बने।
-एनके गुसांई, एडवोकेट।

कई बार संबंधित विभागों तक को क्षेत्रवासियों अपनी शिकायतें पहुंचा दी है। लेकिन, इसके बावजूद कोई सुनने को तैयार नहीं है। जलभराव से क्षेत्र में अब बीमारियों का डर बना हुआ है।
-शिक्षा सजवाण, स्थानीय निवासी।

dehradun@inext.co.in