- वल्र्ड बैंक पोषित मेहूंवाला कलस्टर पेयजल योजना में आ रही कंप्लेन, कंज्यूमर्स बोले, पाइपलाइन पर लगाए गए पानी के मीटर हवा के प्रेशर से भी चल रहे हैं

देहरादून, (ब्यूरो): स्मिथनगर में एयरवाल्व के लिए खोदाई की गई है। उधर, पेयजल निगम के अफसरों का कहना है कि योजना के तहत सभी पाइप लाइन में एयरवॉल्व लगाए गए हैं। जहां जरूरत पड़ रही है वहां और एयर वाल्व लगाए जा रहे हैं।

हवा से घूम रहे पानी के मीटर
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पानी के मीटर हवा से भी चल रहे हैं। सुबह काफी देर तक हवा आती है। पानी न आने के बाद भी देखा जा रहा है कि पानी के मीटर चल रहे हैं। इसकी विभागीय अधिकारियों को कंप्लेन की गई है। इसके अलावा कई बार सुबह 9 और 10 बजे तक पानी भी नहीं आता है। लोगों ने पानी की सप्लाई समय पर करने की मांग की है।

एयर वाल्व के लिए खोदी सड़क
स्मिथ नगर में एयर की दिक्कत आ रही थी। पाइप लाइन में ज्यादा एयर बनने से पेयजल सप्लाई में दिक्कत आ रही थी। पेयजल निगम ने क्षेत्र में दो जगहों पर एयर वाल्व के लिए खोदाई की है। एयर वाल्व लगने से क्षेत्र में पानी की समस्या दूर हो जाएगी।

पाइपलाइन में लगे हैं एयर वॉल्व
पेयजल निगम वल्र्ड बैंक यूनिट के अफसरों ने बताया कि योजना के तहत सभी जगहों पर निर्धारित मानकों के अनुरूप एयर वाल्व लगे हैं। जहां जरूरत पड़ रही है उस एरिया में एयर वाल्व लगाए जा रहे हैं। हालांकि इस तरह की कहीं से कोई लिखित में कंप्लेन नहीं आई है।

500 किमी। लंबी है पाइपलाइन
यह योजना वल्र्ड बैंक पोषित है। करीब 164 का ये पायलट प्रोजेक्ट है। इससे क्षेत्र की करीब सवा लाख आबादी को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराया जाना है। योजना का काम आखिरी चरण में है। इस योजना से ट्रायल के तौर पर सप्लाई शुरू की गई है। जिससे लीकेज और एयर आदि की दिक्कत आ रही है। योजना के तहत करीब 500 किमी। लाइन बिछाई गई है। अधिकांश घरों को नई लाइन से जोड़ दिया गया है। कुछ घरों को पुरानी लाइन से ही सप्लाई हो रही है। योजना से 24 घंटे पानी की सप्लाई की जानी है।

पानी के लिए बिछाई गई नई पेयजल लाइन में लगातार हवा आ रही है। कई बार काफी देर तक नलकों से पानी की जगह हवा ही निकलती रहती है, लेकिन मीटर बराबर चलता है। लोग बिना पानी के बिल भर रहे हैं।
बीएस नगरकोटी, शक्ति कालोनी, आरकेडिया

पेयजल निगम के पायलट प्रोजेक्ट में कई खामियां हैं। इतनी बड़ी योजना में एयर वाल्व न लगाए जाने से घरों तक पानी की जगह हवा पहुंच रही है। जबकि इस हवा से भी मीटर चल रहे हैं। हवा से घूम रहे मीटर के बिल को कौन भरेगा।
वीरू बिष्ट, मोहनपुर

क्षेत्र में पानी की पर्याप्त सप्लाई नहीं हो रही है। सप्लाई का भी कोई समय निश्चित नहीं है। कभी सुबह 5 बजे तक कभी 10 बजे तक भी पानी नहीं आता है। पेयजल आपूर्ति समय से की जाए, जिससे लोगों का अनावश्यक समय जाया न हो।
बाला देवी, सेवली आरकेडिया

पेयजल निगम पेयजल लाइन बिछाने के बाद दोबारा से एयर वाल्व के लिए सड़क खोद रहा है। दो-दो बार सड़क खोदने से जहां जनता का डबल पैसा लग रहा है वहीं जनता को भी आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
भागवत रौतेला, स्मिथ नगर

पानी की लाइन में एयर प्रॉब्लम की कहीं से कोई लिखित कंप्लेन नहीं है। एयर वाल्व ट्रेस किए जा रहे हैं। जिन जगहों पर जरूरत पड़ रही है। वहां लोकेशन ट्रेस कर लगाए जा रहे हैं। संबंधित इंजीनियरों और कंपनी को भी प्रॉब्लम चेक करने के निर्देश दिए गए हैं।
एम। हसन, अधिशासी अभियंता, पेयजल निगम देहरादून
DEHRADUN.inext.co.in