-बीकेटीसी का दावा, एएसआई द्वारा मंदिर के सिंहद्वार में पहले से आई हल्की दरारों की मरम्मत का चल रहा काम

देहरादून, 15 सितम्बर (ब्यूरो)। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने वर्ष 2022 में शासन को पत्र लिखकर बदरीनाथ मंदिर के सिंहद्वार पर आई हल्की दरारों के बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद शासन ने एएसआई को इस संबंध में डिटेल रिपोर्ट तैयार करने को कहा था। इसी क्रम में जुलाई 2022 में एएसआई ने मरम्मत की कार्य योजना तैयार की थी। करीब चार माह बाद अक्टूबर 2022 को एएसआई ने सिंहद्वार की दरारों पर ग्लास टायल्स (शीशे की स्केलनुमा पत्तियां) फिक्स कर दी थीं। जिससे यह पता लग सके की दरारें कितनी चौड़ी हुई हैं।

काफी पुरानी हैं दरारें
9 अगस्त 2023 को ग्लास टायल्स की स्टडी के बाद एएसआई ने ट्रीटमेंट का काम शुरू किया था। तब दरारों में कोई खास बदलाव नहीं आंका गया। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा। हरीश गौड़ की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि सिंह द्वार के ट्रीटमेंट कार्य के तहत फस्र्ट फेज में सिंह द्वार के दायीं ओर ट्रीटमेंट कार्य किया जा चुका है। अब बाईं ओर की दरारों पर ट्रीटमेंट होना प्रस्तावित है। ऐसे में साफ है कि लाखों करोड़ों हिंदुओं के आस्था का केंद्र और वल्र्डफेम बदरीनाथ धाम के सिंह द्वार पर दरारें काफी पहले से हैं। जिसका ट्रीटमेंट कार्य किया जा रहा है।
dehradun@inext.co.in