- दून की अधिकांश सड़कें डामरीकरण से हो गई गड्ढामुक्त
देहरादून (ब्यूरो): डामरीकरण से जहां सड़कें सुंदर लगने लगी वहीं गड्ढामुक्त सड़कों पर ट्रैफिक की रफ्तार बढ़ गई है। किनारे खोदी गई सड़कों पर ब्लैक टॉप पेंटिंग से जगह खुल गई है। मार्च आखरी में बजट लैप्स होने के चलते पेंटिंग का काम तेजी से शुरू किया गया है।
रात को जारी है पेंटिंग
दरअसल सड़कों पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे थे, जिससे ट्रैफिक स्लो हो रहा था। अप्रैल में मिड सिटी से लेकर आउटर के इलाकों में तारकोल रोड चमचमा रही है। दिन में सड़कों पर यातायात को देखते हुए सड़कों के डामरीकरण का काम दिन-रात चल रहा है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि दिन में सड़कों पर ट्रैफिक फुल रहता है। ऐेसे में दिन में डामर बिछाने पर जाम लग रहा है। इसलिए रात को सड़कों की पेंटिंग का काम चल रहा है। जिन सड़कों पर यातायात कम है वहां पर दिन में भी डामरीकरण का काम चल रहा है।
सालभर काम होता तो दिक्कत न होती
वित्तीय वर्ष समाप्त होने के बाद नए सत्र के प्रारंभ में शहर में एक साथ सड़कों के डामरीकरण का काम तेजी से चल रहा है। डामरीकरण का काम दिन के उजाले में ही नहीं, बल्कि रात के अंधेरे में चल रहा है। पीडब्ल्यूडी के सभी डिविजन आजकल भारी सक्रिय हैं। यदि पूरे साल भी इसी गति से काम चले, तो लोगों को खराब सड़कों से होने वाली परेशानियां नहीं झेलनी पड़ेगी। सड़कों पर डामर बिछने से शहर का सौंदर्य निखरा हुआ नजर आ रहा है।
ये सड़कें हो गई पेंटिंग
चकराता रोड
राजपुर रोड
गांधी रोड
सहारनपुर रोड
हरिद्वार रोड
हरिद्वारा बाईपास रोड
शिमला बाईपास रोड
चंद्रबनी रोड
तुनवाला रोड
बालावाला रोड
लक्ष्मी रोड
क्रास रोड
प्रीतम रोड
बलवबीर रोड
अधिकांश सड़कें डामरीकृत हो गई हैं। सीएम के निर्देश पर सड़कों को गड््ढ़ामुक्त कर डामरीकरण का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। यात्रा सीजन के लिए सड़कों को दुरूस्त किया जा रहा है, ताकि ट्रैफिक का संचालन निर्बाध गति से चलता रहे।
प्रत्यूष कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी, देहरादून
dehradun@inext.co.in