- लगातार कंप्लेन पर कॉन्ट्रेक्ट वाली कंपनी की बाहर
- निगम ने खुद के जिम्मे लिया स्ट्रीट लाइट का काम
- 15 टीमों के साथ निगम ने शुरू किया उजाले का अभियान
देहरादून, 6 जून (ब्यूरो)। सिटी में स्ट्रीट लाइट लगाने से लेकर रिपेयरिंग करने के लिए नगर निगम का ईईएसएल कंपनी के साथ अनुबंध हुआ था, जिसके बाद कंपनी ने हरियाणा की आस्था इलेक्ट्रिकल कंपनी को इसकी जिम्मेदारी सौंप दी थी। इस बीच आस्था कंपनी के कर्मचारियों ने बीते एक जून से हड़ताल शुरू कर दी, जिससे रिपेरिंग का काम प्रभावित हुआ। एक जून से हड़ताल के दौरान अब तक पब्लिक की 260 कंप्लेन्स दर्ज की गईं। सीएम पोर्टल पर भी लगातार कंप्लेन की जा रही थी। ऐसे में नगर निगम ने ईईएसएल कंपनी से स्ट्रीट लाइट के रिपेरिंग का काम वापस ले लिया। अब नगर निगम खुद स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत करेगा। इसके लिए वर्कप्लान तैयार कर लिया गया है, निगम की 15 टीमों को सड़कों पर उतारा गया है।
पहले मुख्य मार्गो की लाइटें होंगी दुरुस्त
नगर निगम के मुख्य प्रकाश अधिकारी रणजीत राणा ने बताया कि सिटी में स्ट्रीट लाइट की सबसे ज्यादा शिकायतें मुख्यमंत्री पोर्टल में मिल रही थी। जिसमें सबसे ज्यादा मुख्य मार्गों की लाइटें न जलने की शिकायतें रहीं। इसे देखते हुए मुख्य मार्गो समेत सीएम पोर्टल में मिली शिकायतों को निपटाते हुए व लाइटों की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। साथ ही नई आउटसोर्स एजेंसी के चयन के लिए नियम व शर्तों में संशोधन कर आगामी 9 जून को टेंडर खोले जाएंगे।
अब तक यह व्यवस्था
99 हजार स्ट्रीट लाइट्स हैैं दून में
54 हजार सोडियम लाइट्स बदलीं गईं
45 हजार नए पोल लगाए थे दून में
ऐसे बिगड़ी व्यवस्था
- सिटी में 100 वार्ड में ईईएसएल कंपनी को मिला था टेंडर
-कंपनी के विरोध में कई बार बोर्ड बैठक में हुआ हंगामा।
- बार-बार एक ही वेंडर को काम देने का विरोध।
-2021 में पार्षदों ने ईएसएल ऑफिस में तालाबंदी।
- 1 माह बाद मेयर के आश्वासन पर शुरू किया था कंपनी ने काम।
- सीएम पोर्टल समेत पांच दिनों में मिली 260 शिकायत।
15 टीमों ने किया काम शुरू
स्ट्रीट लाइट की लगातार मिल रही शिकायत पर शासन ने भी व्यवस्था दुरुस्त कराने को कहा। नगर निगम ने लाइनमैन समेत हेल्पर की 15 टीमों को शहर में लाइट ठीक कराना शुरू किया। जिसके बाद निगम ने वैकल्पिक व्यवस्था कर दी है। इसके साथ ही परमानेंट व्यवस्था के लिए नगर निगम ने आउटसोर्स पर 25 वाहन, 15 लाइन मैन, 15 हेल्पर और 15 ड्राइवर की नियुक्ति करनेे के लिए टेंडर आमंत्रित किए। जो आगामी 9 जून को खोले जाएंगे।
वर्जन - :
सिटी में स्ट्रीट लाइट की लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए शुरुआत में टेम्पररी व्यवस्था की गई है। सिटी में 15 जून तक स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था दुरुस्त करने का प्रयास किया जाएगा। सभी मिली शिकायतों को निपटाया जा रहा है।
मनुज गोयल, नगर आयुक्त, देहरादून