देहरादून (ब्यूरो)। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दून में ङ्क्षबदाल पुल के पास रेडिमेड गारमेंट्स की दुकान चलाने वाले मानस बत्रा की कार से वेडनसडे को दिनदहाड़े एक टप्पेबाज ने शीशा तोड़कर बैग चोरी कर लिया था। बैग में पांच लाख की नकदी, चेक, स्टांप आदि दस्तावेज थे। दोपहर के समय उन्होंने देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है और बैग गायब है। सूचना कंट्रोल तक पहुंची। जिसके बाद उन्होंने दफ्तर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। पाया गया कि एक युवक उनका बैग ले जाते हुए नजर आया। इसी बीच शाम को सूचना मिली कि व्यापारी का बैग हरिद्वार में गंगनहर में पड़ा मिला है। इंस्पेक्टर कोतवाली विद्याभूषण नेगी के मुताबिक शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। मामले को लेकर हरिद्वार पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।

-हरिद्वार में व्यापारी का बैग मिला, लेकिन गायब थी नकदी।
-बैग में केवल जरूरी दस्तावेज मिले।
-युवा व्यापारी नेता सागर बत्रा ने हरिद्वार पुलिस से भी मांगी मदद।
-हरिद्वार पुलिस ने भी सीसीटीवी फुटेज खंगालने किए शुरू।
-जिससे आरोपी की हो सके पहचान।


तीन दुकानों में चोरी, व्यापारियों का हंगामा
सिटी के प्रमुख पलटन बाजार में छत तोड़कर एक चोर ने रात में तीन दुकानों में सेंध लगा दी। दुकानों से आरोपी ने नकदी और कीमती सामान पर भी हाथ साफ कर लिया। इस मसले पर भी पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। लेकिन, घटना पर व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारियों ने वेडनसडे को पलटन बाजार में हंगामा करते हुए पुलिस से बाजार में रात्रि गश्त बढ़ाने की डिमांड की।

घोसी गली में अवैध बाजार पर सवाल उठाए
पलटन बाजार में शिवालय के करीब स्थित कपड़ों की तीन दुकानों गढ़वाल साड़ीज, बाबा कलेक्शन व मीनाक्षी फैशन में ट्यूजडे रात छत तोड़कर घुसे चोर ने सामान और नकदी उड़ा दी। सुबह दुकानदार जब दुकान में पहुंचे तो सामान गायब देख उनके होश उड़ गए। व्यापारियों के आरोप हैं कि ऐसे ही घटनाएं घंटाघर स्थित गैलाड्र्स, गुप्ता हैंडलूम और अरविंद कलेक्शन में भी हो चुकी हैं। पुलिस पर सवाल उठाते हुए व्यापारियों ने आरोप लगाए कि घोसी गली में अवैध बाजार लग रहा है। पुलिस इन दुकानदारों का सत्यापन तक नहीं कर रही है। मसले को लेकर व्यापारियों ने डीएम को ज्ञापन देने की बात कही है। कोतवाली पुलिस का कहना है सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि एक ही शख्स ने तीनों दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी को दबोचने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैैं। पुराने अपराधियों से भी पूछताछ की जा रही है।

व्यापारियों ने जताई चिंता
-एक साथ तीन चोरी की वारदातों को लेकर व्यापारियों ने जताई चिंता
-आरोप, धारा पुलिस चौकी की कुछ ही दूरी पर हुई हैं घटनाएं
-दून महानगर व्यापार प्रकोष्ठ ने एसएसपी को प्रेषित किया ज्ञापन
-पुलिस से रात में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग
-व्यापारियों के आरोप, चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए भी चुनौती
-पुलिस को बाजार में और अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए
-कंट्रोल रूम से कैमरों की 24 घंटे होनी चाहिए निगरानी


dehradun@inext.co.in