देहरादून, ब्यूरो:
सीएम ने कहा कि जितने भी पुल और फ्लाईओवर हैं, वहां स्पीड लिमिट के बोर्ड लगाए जाएं। वहां ड्रैनेज की पूरी व्यवस्था हो, दुर्घटनाओं की दृष्टि से प्रदेश में डार्क स्पॉट का सर्वेक्षण कर जरूरी कदम उठाए जाएं। चारधाम यात्रा मार्ग और अन्य मार्गों पर सुरक्षा मानकों के अनुरूप क्रेश बैरियर में कुछ प्रगति हुई है, इसमें और तेजी लाई जाए। सड़कों के पैच वर्क का काम तेजी से किया जाए।

--
लैंड स्लाइड जोन का किया जाए ट्रीटमेंट
सीएम ने कहा कि लैंडस्लाइड जोन के ट्रीटमेंट प्लान पर सीरियस काम हो। जहां सम्भव हो, आपदा प्रबंधन के मिटीगेशन फंड से प्रस्ताव बनाया जाए। बारिश में मलबा आने वाले स्थानों पर स्थाई समाधान हो।

सीएम के निर्देश
-सिटी में सड़कों की स्थिति के बारे में शहरी विकास, आवास व पीडब्ल्यूडी की बैठक हो।
-काम की गुणवत्ता भी सुनिश्चित हो और सरलीकरण भी हो
-केंद्रीय योजनाओं की राज्य स्तर से जरूरी प्रक्रियाओं को समय से पूरा किया जाए।
-केंद्र्र सरकार के स्तर से संबंधित सभी प्रकरणों पर डिटेल विवरण बना लिया जाए
-केंद्रीय मंत्रालय के साथ बैठक से पहले राज्य की ओर से पूरी तैयारी हो।
-स्टेट लेवल से जरूरी प्रक्रियाओं को समयबद्धता से पूरा करना सुनिश्चित किया जाए।
-बेस्ट प्रैक्टीसेज काम पर तेजी लाए जाए।


गुणवत्ता के लिए एसओपी निर्गत की जा रही
बैठक में बताया गया कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एसओपी निर्गत की जा रही है। मोबाइल लैब की व्यवस्था की कार्यवाही गतिमान है। ऑनलाइन एनआईएस लागू की गई है। ई-ऑफिस से पत्रावलियों का निस्तारण किया जा रहा है।
dehradun@inext.co.in