देहरादून,(ब्यूरो): शिक्षा विभाग में तमाम संवर्गों के खाली पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए गए हैं। समग्र शिक्षा के तहत आउटसोर्स के माध्यम से बीआरपी-सीआरपी, रिसोर्स पर्सन, लेखाकार कम सपोर्टिंग स्टॉफ सहित चतुर्थ श्रेणी के कार्मिकों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा क्लस्टर स्कूलों के निर्माण कार्य समय पर पूरा करने को भी अधिकारियों को कहा गया है। सीएम के हाथों एससीईआरटी के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण व 'हमारी विरासत पुस्तक का विमोचन भी जल्द किया जाएगा।

ये पद हैं खाली
-बीआरपी-सीआरपी के 955 पद
-रिसोर्स पर्सन आईईडी के 161
-लेखाकार कम सपोर्टिंग स्टॉफ के 326

कई संवर्गों में है खाली पद
विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ। धन सिंह रावत ने वेडनसडे को निदेशालय में समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के तहत तमाम संवर्गों के रिक्त पदों की समीक्षा कर निर्देश दिए। कहा, विभाग में जो लंबे समय से पद खाली हैं, उन्हें भरा जाए। जिससे कार्यों में रफ्तार आ सके। बताया, विभाग स्तर पर भर्ती प्रक्रिया गतिमान है। शीघ्र ही इन पदों पर आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्तियां दी जायेगी। प्राइमरी व माध्यमिक शिक्षा के तहत शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिये भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कहा गया है।

शिक्षा मंत्री बोले
-प्राथमिक शिक्षा के तहत फस्र्ट फेज में बेसिक शिक्षकों के 2917 पदों पर विज्ञप्ति जारी हो गई।
-माध्यमिक शिक्षा में सहायक अध्यापक एलटी के 1544 पदों का अधियाचन यूकेट्रिपलएससी को भेजा अधियाचन।
-प्रवक्ता के 613 पदों का अधियाचन भी राज्य लोक सेवा आयोग को भेज दिया गया।
-राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी के करीब 2500 पदों पर आउटसोर्स के माध्यम से की जा रही भर्ती।

dehradun@inext.co.in