देहरादून ब्यूरो। वेडनसडे को दून सहित राज्यभर में कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि कुछ जगहों पर सिर्फ बूंदाबांदी ही हुई। दून के सहस्रधारा में सबसे ज्यादा 55.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। मसूरी में 48.5 और मोहकमपुर में सिर्फ 2.2 मिमी बारिश ही दर्ज की गई। राज्य के अन्य हिस्सों में मामूली बारिश दर्ज की गई। दून में दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रहने के कारण मैक्सिमम टेंपरेचर 30.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड गया है, जो नॉर्मल है। हालांकि मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 2 डिग्री ज्यादा 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

बारिश की आशंका बरकरार
हालांकि रेड अलर्ट अब सिर्फ 17 सितंबर के लिए है, लेकिन इस बावजूद भारी बारिश का खतरा अभी टला नहीं है। मौसम विभाग ने कुमाऊं क्षेत्र और इससे लगे गढ़वाल क्षेत्र के जिलों में अगले दो दिन तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। 17 नवंबर को कुमाऊं और उससे लगे जिलों के लिए रेड अलर्ट के साथ ही राज्य में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही 17 सितंबर को देहरादून, टिहारी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

एडवाइजरी भी जारी की
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करने के साथ ही एडवाइजरी भी जारी है। नदी नालों के आसपास रहने वाले लोगों को सावधान रहने और खतरा महसूस होते ही सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन होने और सड़कें बंद होने की आशंका के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।