देहरादून ब्यूरो। दून में बारिश का दौरा थर्सडे शाम को शुरू हुआ और पूरी रात रुक-रुककर बारिश होती रही। दून में सहस्रधारा में मोहकमपुर में सबसे ज्यादा 69 मिमी बारिश दर्ज की गई। मोहकमपुर में 64 मिमी बारिश हुई। बारिश और बादलों के कारण फ्राइडे को दून के टेंपरेचर में कुछ कमी दर्ज की गई। मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 1 डिग्री सेल्सियस कम 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 3 डिग्री ज्यादा 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
आज ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने सैटरडे को भी कुमाऊं में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। गढ़वाल क्षेत्र के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट को देखते हुए पिथौरागढ़, बागेश्वर और पौड़ी में जिला प्रशासन ने सैटरडे को भी स्कूलों में छुट्टी घोषित की है। अन्य जिलों में भी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
कुमाऊं में लगातार बारिश
फ्राइडे को कुमाऊं के ज्यादातर हिस्सों में दिनभर बारिश होती रही। पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा और बागेश्वर में सबसे ज्यादा बारिश हुई। चंपावत-टनकपुर हाईवे पर मलबा आने से बंद हो गया। व्यास घाटी में छियालेख से लिपुलेख तक बर्फबारी हुई। गढ़वाल मंडल में भी चारधाम समेत अन्य चोटियों पर हल्का हमपात हुआ। निचले इलाकों में बौछारों का दौर जारी रहा।
जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम ङ्क्षसह के अनुसार प्रदेश में अभी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। अगले तीन दिन तक मौसम साफ होने की उम्मीद नहीं है। प्रदेश के पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं भारी से बारिश हो सकती है। इस दौरान पहाड़ों में भूस्खलन, मैदानों में जलभराव के साथ ही नदी-नालों में उफान आ सकता है।