-क्रिप्टो करेंसी में ऑनलाइन ट्रेङ्क्षडग कर लाभ कमाने का मूकबधिर को दिया था लालच
-प्रकरण में दो साइबर फ्रॉड को पहले ही राजस्थान से दबोच चुकी है एसटीएफ

देहरादून, 27 जून (ब्यूरो)।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल के अनुसार पटेलनगर निवासी मूकबधिर विक्रम कुमार पड़ाला के साथ साइबर ठगों ने 13 लाख, 12 हजार रुपये की धोखाधड़ी की थी। जांच टीम ने घटना में यूज मोबाइल नंबर व पीडि़त से प्राप्त धनराशि की जानकारी प्राप्त की तो मालूम चला कि धनराशि दिल्ली और जयपुर राजस्थान में कई अकाउंट में ट्रांसफर हुई है। इसके बाद इंस्पेक्टर विकास भारद्वाज की देखरेख में टीम को राजस्थान भेजा गया। जहां से बीते 14 जून को आरोपी संतोष कुमार मीणा और सुरेश कुमार मीणा दोनों निवासी जयपुर को अरेस्ट किया गया। पुलिस जांच में ङ्क्षपटू मीणा निवासी ग्राम अभयपुरा, जयपुर का नाम भी सामने आया था। पुलिस ने पिछले समय से उसकी तलाश थी। लेकिन, ट्यूजडे को आरोपी ने एसटीएफ के सामने आत्मसमर्पण किया। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में कुछ अन्य ठगों के नाम भी सामने आए हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बॉक्स
हर महीने 7 से ज्यादा फ्रॉड के केस
एसटीएफ के आंकड़े बताते हैं कि अप्रैल 2022 से लेकर मार्च 2023 तक फाइनेंशियल फ्रॉड के कुल 90 शिकायतें एसटीएफ में दर्ज हुई हैं। एसटीएफ के अनुसार हर महीने फ्रॉड से संबंधित 7 से ज्यादा शिकायतें एसटीएफ में दर्ज की जा रही हैं। हालांकि, एसटीएफ ने इन दर्ज 90 शिकायतों में से 65 का पर्दाफाश किए जाने का दावा किया है। जबकि, 25 पर जांच और 4 शिकायतों पर जिलों में केस दर्ज होने का दावा किया गया है।

पार्ट टाइम जॉब का झांसा, हड़पे 47.67 लाख
-गेङ्क्षमग एप डालनलोड करवाकर दोगुनी धनराशि वापस करने का दिया लालच

देहरादून, पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर साइबर ठगों ने युवती से साढ़े 47 लाख रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद ठगों ने अपने फोन स्विच ऑफ कर दिया। परेशान व हताश पीडि़त ने राजपुर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष राजपुर जितेंद्र चौहान के अनुसार शिकायतकर्ता सृष्टि निवासी सहस्रधारा राजपुर ने शिकायत दर्ज करवाई है। कहा है कि पीडि़त के अनुसार उनके पास पहली जून को वाट््सएप पर पार्ट टाइम जॉब के लिए मैसेज आया था।
1 से 19 जून के बीच 47.67 लाख जमा करवाए
पीडि़त के अनुसार अज्ञात व्यक्ति ने पहले गेङ्क्षमग एप डाउनलोड करवाए और उसमें रुपये लगवाए। ठग ने एक जून से 19 जून के बीच उनसे कई खातों में 47 लाख 67 हजार रुपये जमा करवा दिए। आरोपी पीडि़त को दोगुनी धनराशि देने का लगातार झांसा देते रहे। लेकिन, लाखों रुपये लगाने के बाद भी आरोपियों ने उनके रुपये वापस नहीं किए। वहीं, और धनराशि लगाने की डिमांड करते रहे। आखिर में जब युवती ने धनराशि वापस करने का प्रेशर बनाया तो आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन ही बंद कर दिया। अब उन फोन नंबर्स पर पीडि़त का संवाद तक नहीं हो पा रहा है।
बॉक्स
फ्रॉड होने पर ट्रांसफर होगा केस
पुलिस के मुताबिक युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। जांच में पता चलेगा कि किस तरह आरोपियों ने इतनी भारी रकम मंगवाई। बताया, यदि मामला साइबर धोखाधड़ी से जुड़ा होगा तो केस साइबर थाने को ट्रांसफर किया जाएगा।