शहर चुनें close

दून में छुपा था 17 करोड़ फ्रॉड का मास्टरमाइंड

दून में छुपा था 17 करोड़ फ्रॉड का मास्टरमाइंड
By: Inextlive | Updated Date: Wed, 03 Jan 2024 21:51:19 (IST)
गोवा से करोड़ों रुपयों की ठगी कर दून में दुबके हुए एक आरोपी को उत्तराखंड एसटीएफ व गोवा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में दबोचा. गोवा पुलिस ने उत्तराखंड एसटीएफ को साझा की थी जानकारी.

देहरादून (ब्यूरो) : ट्यूजडे को गोवा से करोड़ों रुपयों की ठगी कर दून में दुबके हुए एक आरोपी को उत्तराखंड एसटीएफ व गोवा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में दबोचा। इस शातिर पर आरोप हैं कि वह गोवा में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में अकाउंटेंट था। इसी दौरान उसने फर्जी तरीके से करीब 17 करोड़ रुपए अपने शेयर मार्केट में ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद वह मोबाइल बंद कर वहां से फरार हो गया। आरोपी मूलरूप से गोरखपुर निवासी है।

अकाउंट में ट्रांसफर की दी रकम


एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अशोक कुमार मोर्या पुत्र ओरियम मोर्या निवासी बशरतपुर शाहपुर गोरखपुर यूपी निवासी गोवा के लक्ष्मी निवास फ्लैट नंबर 472, एस/1, वोईले भट, मेरसेस संत नोर्थ गोवा में रह रहा था। जहां वह गोवा में अदिति कंस्ट्रक्शन कंपनी में अकाउंटेंट कार्यालय में नियुक्त था। बताया गया है कि आरोपी ने कई वर्षो तक कंपनी में काम करते हुए फर्जी तरीके से कंपनी के 17 करोड़ रुपए अपने शेयर मार्केट एकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद वह अपने परिवार के साथ सभी मोबाइल स्विच ऑफ कर वहां से फरार हो गया। इसके बाद गोवा के नार्थ गोवा जनपद के पोरवोरिम पुलिस स्टेशन में इस आरोपी के खिलाफ 29 दिसंबर 2023 को कई धाराओं में केस दर्ज हुआ। उसके बाद पुलिस को इसी तलाश थी।

1 जनवरी को एसटीएफ के हाथ लगा

बताया जा रहा है कि इसके बाद गोवा पुलिस ने उत्तराखंड एसटीएफ के संयुक्त कार्रवाई में इसकी पड़ताल की। उत्तराखंड एसटीएफ ने इस आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई। फरार बदमाश की सटीक लोकेशन ट्रेस की और आखिर में मंडे यानि पहली जनवरी को आरोपी को राजरानी वैडिंग प्वाईंट सेवला खुर्द थाना पटेलनगर से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद एसटीएफ ने आरोपी को गोवा पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इससे पहले गोवा पुलिस ने उत्तराखंड एसटीएफ ने आरोपी के उत्तराखंड में छिपे होने की जानकारी साझा की थी।

शराब पिलाने में होटल संचालक अरेस्ट

एसएसपी के निर्देश पर रायपुर थाना पुलिस ने एक होटल संचालक को अरेस्ट किया है। रायपुर पुलिस टीम की ओर से क्षेत्र में बिना लाइसेंस के अपने होटल, ढ़ाबों में शराब पिलाई जाने को लेकर चैकिंग की गई। इस दौरान एक होटल संचालक पुलिस के हाथ लग गया। जिसके खिलाफ केस दर्ज भी किया गया है।

dehradun@inext.co.in

  • # D

ज्यादा पठित

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK