- शहर की बड़ी आबादी झेल रही रोजाना रोड एक्सीडेंट का दर्द
- पेयजल निगम ने पानी की लाइन को खोदी सड़क, पीडब्ल्यूडी ने नहीं बनाई

देहरादून, ब्यूरो: करीब तीन किलोमीटर इस रोड पर पेयजल निगम की वल्र्ड बैंक यूनिट ने मेंहूवाला कलस्टर पेयजल योजना के लिए नई पाइप लाइन बिछाने के लिए रोड खोदी थी, लेकिन रोड नहीं बनाई, जिससे सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने हैं। कदम-कदम पर बने ये गड््ढे पब्लिक को जख्म दे रहे हैं।

मेंहूवाला से बडोनी मार्ग तुंतोवाला तक गड्ढे ही गड्ढे
शिमला बाईपास मेंहूवाला से बडोनी चौक तुंतोवाला तक का 10-15 मिनट के सफर में आधे घंटे से भी अधिक का वक्त जाया हो रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता सड़क की हालत किस कदर खराब है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि दोनों विभाग इसमें लापरवाही बरत रहे हैं।

कमर दर्द के पेशेंट बढ़ा रही सड़क
कई महीनों से सड़क पर बने गड्ढे लोगों को कमर दर्ज का पेसेंट बना रही है। लोगों का कहना है कि दोपहिया वाहनों के टायर बार-बार गड्ढे में जाने से रीढ की हड््डी पर जोर का झटका पडऩे पर कमर दर्द से परेशान हैं। सड़क की इस तरह की हालत पहले कभी नहीं देखी गई।

तो करेंगे आंदोलन
सोशल एक्टिविस्ट मनोज बडोनी का कहना है कि वह सड़क निर्माण के लिए सभी जतन कर चुके हैं। अब उनके पास आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द सड़क का डामरीकरण नहीं हुआ तो क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में जिलाधिकारी के साथ ही पेयजल और पीडब्ल्यूडी के दफ्तर पर धरने प्रदर्शन को मजबूर होंगे।


मेंहूवाला से तुंतोवाला वाला मार्ग पर पैदल चलना किसी मुसीबत से कम नहीं है। कई बार विभाग और जिला प्रशासन से गुहार लगा दी है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।
मनोज बडोनी

चंद्रबनी-तुंतोवाला सड़क बीमार की वजह बन गई है। आए दिन लोग स्पॉन्डिलाइट्सि के शिकार हो रहे हैं।
रिटायर्ड सूबेदार मेजर रोशन चंद गौड़

सड़क डामरीकरण के लिए विभाग अपनी ढपली अपना राग अलाप रहे हैं। अधिकारी जिम्मेदारी एक दूसरे के सिर डालकर पब्लिक को परेशान करने का काम कर रहे हैं।
कुलदीप सिंह

आगे बढऩे के लिए विकास जरूरी है, लेकिन ऐसे विकास का भी क्या करना, जो रोजाना जख्म दे। मांग है कि जनहित में जल्द से जल्द रोड डामरीकृत की जाए।
मुकुल सिंह राणा

इस रोड पर पेयजल लाइन बिछा दी गई है। पेयजल कनेक्शन का कार्य बरसात को देखते हुए बंद करा दिया गया। 15 जून से पहले 10 दिन की कार्य अनुमति मांगी गई, लेकिन पीडब्ल्यूडी ने नहीं दी। रेनी सीजन समाप्त होते ही पेयजल संयोजनों का कार्य शुरू किया जाएगा। 30 सितंबर से पूर्व कार्य पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
मुजम्मिल हसन, अधिशासी अभियंता, वल्र्ड बैक यूनिट, पेयजल निगम, देहरादून

पेयजल निगम ने अभी तक कार्य पूरा नहीं किया है। अस्थाई तौर पर रोड के गड््ढे भर दिए गए थे, लेकिन बारिश के चलते फिर गड््ढे बड़े हो गए हैं। रोड मेंटेनेंस का पैसा मिल गया है। पेयजल लाइन का कार्य पूरा होते ही शीघ्र सड़क को डामरीकृत कर दिए जाएगा।
राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता, निर्माण खंड, पीडब्ल्यूडी, देहरादून
DEHRADUN@inxt.co.in