देहरादून,(ब्यूरो): राजधानी दून की पेयजल क्राइसिस के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कई क्षेत्रों में गर्मी में पेयजल संकट खड़ा हो जाता है। इसमें दून का जाखन विहार वार्ड भी शामिल है। संडे को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जाखन क्षेत्र की करीब 4000 आबादी के हलक जल्द तर करने के लिए पेयजल योजना के निर्माण का शुभारंभ किया। मंत्री ने पेयजल व्यवस्था के सु²ढ़ीकरण के लिए 4.30 करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास किया। दून विहार क्षेत्र में जल्द नई पेयजल लाइन बिछाने के साथ ही 3 नए ओवरहेड टैंक का निर्माण किया जाएगा।

और इलाके भी लाभान्वित

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दून विहार वार्ड में राज्य सेक्टर कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीकृत पेयजल कार्यों का शिलान्यास किया। 4 करोड़ 30 लाख 20 हजार की लागत से दून विहार कॉलोनी, भागीरथीपुरम, कृष्णा विहार एवं अन्य समीपस्थ बस्तियों का पेयजल संकट दूर होगा। इस योजना के माध्यम से क्षेत्र के 4 हजार से अधिक लोग लाभान्वित होंगे।

दून विहार में कई निर्माण प्रस्तावित

बता दें कि इससे पूर्व दून विहार वार्ड में बापूनगर में एसटीपी प्लांट निर्माण और पेयजल के लिए ओवरहेड टैंक का निर्माण हो चुका है। वेंङ्क्षडग जोन व सामुदायिक भवन का निर्माण गतिमान है। पीडब्ल्यूडी की ओर से सड़कों और ङ्क्षसचाई विभाग की ओर से नाला निर्माण जैसे विकास कार्यों की भी स्वीकृति पाइपलाइन में है।

बिछाई 9 किमी। पाइपलाइन

पेयजल निगम सेंट्रल डिविजन के अधिशासी अभियंता दीपक नौटियाल ने बताया कि वर्तमान में प्रस्तावित क्षेत्रों में पुरानी बिछी पेयजल वितरण प्रणाली जर्जर हो चुकी है। अधिकांश एसी-पीवीसी पाइप की हैं, जो जगह-जगह से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। जिससे मानकों के अनुसार पेयजल उपलब्ध न होने के कारण पेयजल योजना में कुल नौ किमी। वितरण प्रणाली (मीटङ्क्षरग प्रणाली सहित) को परिवर्तित करने की योजना स्वीकृत है।

3 ओवरहेड टैंक बनेंगे

अधिशासी अभियंता नौटियाल ने बताया कि दून विहार में पूर्व से अवस्थित जलाशयों जिसमें दून विहार स्थित 200 किली। क्षमता, अंसल ग्रीन वैली स्थित 500 किली। क्षमता,उच्च जलाशय एवं विवेकानंद परिसर राजपुर रोड स्थित 225 किली। क्षमता के ओवरहेड टैंक से पेयजल आपूर्ति की जानी है। इस अवसर पर कपकोट विधायक सुरेश गाडिय़ा, बीजेपी मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, निवर्तमान पार्षद संजय नौटियाल, निरंजन डोभाल, पूनम नौटियाल, वीके शर्मा व योगेंद्र चौधरी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

पेयजल योजना के मुख्य बिंदु

- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया दून विहार वार्ड में पेयजल योजना का शिलान्यास

- 4.30 करोड़ से होगा पेयजल योजना का निर्माण, 4 हजार आबादी होगी लाभान्वित

- योजना के तहत बिछाई जाएगी 9 किमी। की पाइपलाइन

- 3 ओवरहेड टैंकों का किया जाएगा निर्माण

- दून विहार के साथ ही भागीरथीपुरम व कृष्णा विहार व इलाकों में होगा जल संकट दूर

- अगले साल तक बनकर तैयार हो जाएगी पेयजल योजना

- क्षेत्र के लोग लंबे से समय से कर रहे पेयजल संकट सामना

- योजना के निर्माण के बाद क्षेत्रवासियों को मिलेगी बड़ी राहत, मंत्री ने योजना के जल्द निर्माण के निर्देश

dehradun@inext.co.in