देहरादून (ब्यूरो) : राजधानी दून में लगातार आबादी बढ़ रही है। जिस तेजी से शहर में वाहनों की संख्या बढ़ रही है उस हिसाब से सड़कों की चौड़ाई कम पड़ रही है। आने वाले समय के लिए सड़कों की जरूरत काफी कम महसूस की जा रही है। इसलिए सरकार सिटी से लगती हुई रिस्पना और बिंदाल नदी के ऊपर एलिवेटेड रोड बनाने पर काम कर रही है। एलिवेटेड रोड नदी में पिलर्स के सहारे बनेगी। ऐसे में इससे पहले इसका अध्ययन किया जा रहा है कि क्या नदी में पिलर सक्सेज हैं। क्या पिलर बरसात में पानी के बेग को झेल पाएंगे। इन सारे तथ्यों को लेकर एक स्टडी की जा रही है। नदी के फ्लो की स्टडी का जिम्मा आईआईटी रुड़की को सौंपा गया है। प्रांतीय खंड पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मॉडल और फ्लो स्टडी का काम आईआईटी रूड़की ने शुरू कर दी है। रिपोर्ट आने बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
फ्लो स्टडी पर टिका भविष्य
रिस्पना नदी पर एलिवेटेड रोड बनाये जाने का खाका तैयार हो गया है। एलिवेटेड रोड बन जाने से शहर के भीतर जाम से बड़ी राहत मिलेगी। फिजिबिलिटी रिपोर्ट मंजूर होने के बाद इस प्रोजेक्ट का सर्वे पूरा हो गया है। कुछ दिन पूर्व पीडब्ल्यूडी सचिव पंकज पांडे एलिवेटेड रोड का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे। जिसके बाद पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड देहरादून ने फ्लो स्टडी का काम आईआईटी को सौंपा है। फ्लो स्टडी के बाद ही प्रोजेक्ट का भविष्य तय होगा कि एलिवेटेड रोड बनेगी या नहीं।
शहर की सड़कों पर 12 लाख वाहनों का दबाव
सड़कों की कम चौड़ाई से जाम से पूरा शहर जूझ रहा है। लगातार वाहनों का दबाव बढ़ रहा है। आंकड़ों पर गौर करें तो देहरादून संभाग में 12 लाख के करीब वाहन रजिस्टर्ड हैं। बाहर से आने वाले यात्रियों के वाहन अलग हैैं। देहरादून रिस्पना के एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट का काम पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड देहरादून को सौंपा गया है।
यहां लगता है जाम
रिस्पना चौक
नेहरू कॉलोनी
धर्मपुर-आराघर
सर्वे चौक
रायपुर रोड
राजपुर रोड
दिलाराम चौक
जाखन
सीजन में पैक रहती है मसूरी रोड
शहर में जाम की समस्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में समय की मांग है कि एलिवेटेड रोड बनाई जाए और सीधे मसूरी जाने वाले यात्री शहर के भीतर न आकर इस एलिवेटेड रोड से सीधे राजपुर रोड पहुंचकर मसूरी जाएंगे। इससे शहर पर ट्रैफिक का दबाव नहीं पड़ेगा। ऐसे में शहर के भीतर लगने वाले जाम से बड़ी राहत मिल सकेगी।
नदी किनारे सर्विस लेन भी बनेगी
शहर के जाम से निजात दिलाने के लिए दून की रिस्पना नदी बड़ी भूमिका निभाने जा रही है। एलिवेटेड रोड के साथ ही नदी के दोनों किनारों पर सर्विस लेन भी बनाई जाएगी। प्रोजेक्ट के तहत कुछ जगहों पर नदी पर अतिक्रमण है, जिसे हटाया जाना है, लेकिन कुछ जगहों पर भूमि अधिग्रहण की भी जरूरत पड़ सकती है।
रिस्पना
राजीव नगर से नागल तक बनेगी रोड
राजीव नगर रिस्पना पुल से शुरू
मोहनी रोड
एमडीडीए कॉलोनी
अधोईवाला
सहस्रधारा रोड
आर्य नगर
कैनाल रोड
धोरणखास
जाखन
नागल पुल तक
बिंदाल
बिंदाल पुर से मैक्स हॉस्पिटल तक
हरिद्वार रोड बिंदाल पुल से शुरू
लाल पुल
कांवली रोड
बिंदाल चौक
खुड़बुड़ा
लूनिया मोहल्ला
मैक्स हॉस्पिटल तक
रिस्पना-बिंदाल नदी पर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड के मॉडल और फ्लो स्टडी का काम आईआईटी रुड़की को सौंपा गया है। आईआईटी के हाइड्रोलॉजिक डिपार्टमेंट ने स्टडी शुरू कर दी है। अप्रैल लास्ट तक इसकी रिपोर्ट आ जाएगी।
जितेंद्र कुमार त्रिपाठी, एक्सईएन, प्रांतीय खंड, पीडब्ल्यूडी, देहरादून
dehradun@inext.co.in