- दून आईएसबीटी के कायाकल्प की तैयारी में जुटा एमडीडीए
- देश-विदेश से आने वाले यात्री बस अड््डे पर ही होंगे उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू
देहरादून (ब्यूरो): जिसको जल्द इम्प्लीमेंट करने का दावा किया गया है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाले दिनों में दून का आईएसबीटी न केवल नए लुक में नजर आएगा, बल्कि देश-दुनिया से आने वाले यात्रियों को उत्तराखंड की संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी। इसके लिए एमडीडीए ने करीब 3 करोड़ का बजट का प्रावधान किया है। इस बजट में सुविधाएं भी जुटाई जाएंगी।
जल्द नए लुक में नजर आएगा आईएसबीटी
दून आईएसबीटी अंदर से लेकर बाहर तक पूरी तरह सज-संवर जाएगा। बस अड्््डे की पार्किंग को जहां इंटरलॉक टाइल्स से सुंदर दिखेगी वहीं बिल्डिंग रंग-रोगन से चमचमाएगी। अड्डे के बाहर फ्लाईओवर पर आर्टिस्टिक पेंट किया जाएगा। फ्लाईओवर के हर पिलर पर पेंटिंग भी की जाएगी, जिसमें उत्तराखंड की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।
सीएम के निर्देश पर रेनोवेशन
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कुछ दिन पहले ही आईएसबीटी का निरीक्षण किया था। उन्होंने इंस्पेक्शन के दौरान एमडीडीए के अधिकारियों को आईएसबीटी के सौंदर्यीकरण के लिए प्लान तैयार कर जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद एमडीडीए ने प्रोजेक्ट बनाकर रेनोवेशन की तैयारी शुरू कर दी है।
फ्रंट साइट होगा चैनलिंकिंग
आईएसबीटी का फ्रंट पूरी तरह चैन लिंक की जाएगी। अभी अड्डे का फ्रंट पूरी तरह खुला हुआ है। चैन लिंकिंग फैंसिंग के बाद फ्रंट लुक नए अंदाज में दिखेगा। चैनलिंग होने से बस अड्डे की सेफ्टी बढ़ जाएगी। फ्रंट की रोड को भी चकाचक किया जाएगा, ताकि धूल-धक्कड़ न हो। आईएसबीटी में धूल उडऩे से यात्री बहुत परेशान रहते हैं।
हर पिलर पर थीम बेस पेंटिंग
आईएसबीटी के बाहर एक दर्जन से अधिक पिलरों पर थीम बेस आर्टिस्टिक पेंटिंग की जाएगी। पूरी आईएसबीटी को नीट एंड क्लीन किया जाएगा। पिलरों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे, ताकि लाइट पडऩे पर अंधेरा न दिखाई दे। फ्लाईओवर पर लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी, ताकि रात को भी आईएसबीटी उजियारा दिखे। सबसे अहम यह है कि सभी पिलरों पर हैरिटेज, एजुकेशन और स्वच्छता से लेकर उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़ी डैंकू पेंट किया जाएगा।
टेंडर की प्रक्रिया जारी
एमडीडीए के उद्यान अधिकारी एआर जोशी ने बताया कि आईएसबीटी को सजाने और संवारने के लिए प्रोजेक्ट तैयार जा रहा है। हर तरह से आईएसबीटी को रेनोवेट किया जाएगा। यात्री आईएसबीटी पर ही प्रदेश की संस्कृति की झलक देख पाएंगे। रेनोवेशन की तैयारियां शुरू कर दी गई है। आईएसबीटी परिसर में यात्रियों की सुविधा के लिए चार्जिंग प्वाइंट बढ़ाए जाएंगे। स्वच्छ पानी की व्यवस्था की जाएगी। शौचालय के साथ सड़क मरम्मत की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट एप्रूवल के लिए शासन को भेजा जा रहा है। टेंडर प्रक्रिया जारी है।
ये है कमियां
-शौचालय की भारी कमी
-साफ-सफाई की कमी
-बंद पड़ा टोल फ्री नंबर
-एन्क्वारी नंबर कभी नहीं उठता
-वाटर कूलर भी नहीं
-हाईटेक सीसीटीवी कैमरों की कमी
-यात्रियों के बैठने की प्रॉपर व्यवस्था नहीं
-फस्र्ट एड बॉक्स की सुविधा नहीं
-चारों तरफ उड़ती धूल से परेशानी
-लोहे की कुर्सी-बैंच बैठने लायक नहीं
यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए आईएसबीटी के रेनोवेशन के लिए प्लान तैयार किया गया है। यात्रियों को बस अड्डे पर ही उत्तराखंड की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। सीएम के निर्देशानुसार आईएसबीटी को शीघ्र सजाया-संवारा जाएगा।
सोनिका, डीएम, देहरादून