देहरादून(ब्यूरो): सरकार ने प्री-प्राइमरी लेवल पर बच्चों की बुनियाद को मजबूत करने के लिये कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सरकार ने नई शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों के तहत आंगनबाड़ी सेंटर्स को सुविधा संपन्न बनाने के लिए केंद्र सरकार को कार्ययोजना भेजी थी। इसी क्रम में केंद्र सरकार ने राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में आईसीडीएस द्वारा संचालित 2165 आंगनबाड़ी केन्द्रों में चाइल्ड फ्रेंडली फर्नीचर्स, बाला फीचर्स और आउटडोर प्ले मैटिरियल की खरीद के लिये 21 करोड़ 43 लाख की धनराशि जारी की है। जिससे इन आंगनबाड़ी केन्द्रों की शक्ल व सूरत संवारी जायेगी। जिससे नौनिहाल खेल में अपना फिजिकल और मेंटल डेवलपमेंट को बढ़ा सके। जिसके तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में संचालित सभी 2165 आंगनबाड़ी सेंटर्स को तीनों मदों में करीब एक-एक लाख की धनराशि आवंटित कर दी गई है।
जिलेवार आंगनबाड़ी सेंटर्स
-देहरादून-119
-अल्मोड़ा-167
-बागेश्वर-170
-चमोली-153
-चंपावत के 156
-हरिद्वार-58
-नैनीताल-224
-पौड़ी-102
-पिथौरागढ़-356
-रुद्रप्रयाग-138
-टिहरी-281
-ऊधमसिंहनगर-192
-उत्तरकाशी-49
राज्य केनौनिहालों को प्री-प्राइमरी स्तर पर फिजिकल व मेंटली परिपक्व बनाने के लिये मजबूत ढांचा तैयार करना है। जिसके तहत सभी आंगनबाड़ी सेंटर्स को सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इसलिए हर आंगनबाड़ी सेंटर्स को एक-एक लाख की धनराशि आवंटित की गई है।
डॉ। धन सिंह रावत, शिक्षा मंत्री।
dehradun@inext.co.in