-गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रेस्ट के अध्यक्ष ने की सीएस से मुलाकात
देहरादून, 5 अप्रैल (ब्यूरो)। उत्तराखंड के पांचवें धाम व सिखों के प्रमुख धार्मिक स्थल के कपाट खुलने का भी ऐलान कर दिया गया है। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट की ओर से बताया गया है कि हेमकुंड साहिब की यात्रा इस बार 20 मई से शुरू हो जाएगी। हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा के अनुसार वेडनसडे को इस बावत चीफ सेक्रेटरी डॉ। एसएस संधु से मुलाकात की गई।
20 अप्रैल से बर्फ हटाने का काम
अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा के अनुसार हेमकुंड साहिब ऊंचाई वाले क्षेत्र में स्थित होने के कारण हर तरफ बर्फ से ढका हुआ है। ऐसे में गत वर्षों की तर्ज पर इस बार भी आगामी 20 अप्रैल से सेना के द्वारा यात्रा मार्ग पर बर्फ हटाने का काम शुरू होगा, यह काम घांघरिया से शुरू होगा। हेमकुंड साहिब में हर वर्ष देश-विदेश के यात्री यात्रा पर पहुंचते हैं। जिसको लेकर मुख्य पड़ावों पर गेस्ट हाउस का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधाओं जैसे लंगर, पानी, मेडिकल सुविधा के लिए तैयारियां की जा रही हैं।
ट्रस्ट की ओर से की गई अपील
-यात्रा प्रबंधन के बाकी कार्यों को किया जा रहा पूरा
-ट्रस्ट की अपील, झूठी अफवाहों पर न दें ध्यान।-ट्रस्ट गुरुद्वारे से संपर्क कर यात्रा संबंधी जानकारी प्राप्त करें।-यात्रियों से प्रशासन व ट्रस्ट के दिशा-निर्देशों का करें पालन