देहरादून, (ब्यूरो): दून में साइकिल का क्रेज बहुत पुराना है। पुराने जमाने में दून में साइकिल ही यातायात का जरिया था। साइकिल का आम आदमी से रोजमर्रा का जुड़ाव था। राज्य गठन के बाद इसमें थोड़ा गिरावट देखी गई, लेकिन कोविड के बाद इसमें भारी उछाल देखने को मिला। यहां तीन दर्जन से अधिक साइकिल एसोसिएशन हैं। दून के आउटर इलाकों में आज भी अधिकांश लोग साइकिल का यूज करते हैं। कई लोग शौकिया तो कई व्यावसायिक तौर पर साइकिल का उपयोग करते हैं। स्कूली बच्चों में साइकिलिंग का जोश पहले की तरह ही बरकरार है।
10 साइकिल ट्रैक प्रस्तावित
साइकिलिंग को प्रमोट करने के लिए सरकार भी प्रोत्साहित कर रही है। सरकार भी साइकिलिंग को बढ़ावा दे रही है। आए दिन राज्य और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैराथन हो रहे हैं। स्थानीय स्तर पर साइकिलिंग क्विज के आयोजन हो रहे हैं। खास बात यह है कि एमडीडीए की ओर से दून में अलग-अलग जगहों पर 10 साइकिल ट्रैक प्रस्तावित हैं।
स्वस्थ रखती है साइकिलिंग
आज की दौड़ भाग भरी जिंदगी में साइकिलिंग बहुत जरूरी है। हालांकि आज के बिजी लाइफस्टाइल में फिजिकल एक्टिविटी बहुत कम हो चुकी है। लेकिन अधिकांश लोग तमाम कारणों से फिजिकल एक्टिविटी नहीं कर पाते। जिससे लोग जल्दी रोगों की चपेट में आ रहे हैं। मोटापे से हर कोई परेशान है। ऐसे में बीमारियों को यदि दूर रखना है, तो इसके लिए साइकिलिंग जरूरी है। केवल तीस मिनट साइकिल चलाकर सेहतमंद रहा जा सकता है।
यहां मिलेंगे रजिस्ट्रेशन फार्म
- न्यू नरूला साइकिल वक्र्स, दर्शनलाल चौक
- खन्ना साइकिल जीएमएस रोड, अपोजिट रोहन मोटर्स
- तनेजा साइकिल टर्नर रोड
- नरूला साइकिल, बडोनी की मूर्ति के पास, घंटाघर
ये हैं स्पांसर्स
1. बेवरेज पार्टनर-सुविधा सुपर मार्केट
2. हैल्थकेयर पार्टनर- मैक्स हॉस्पिटल
3. रिफ्रेशमेंट पार्टनर: आनंदम स्वीट्स
को-स्पॉंसर-ईएडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन
यहां होगा आयोजन
29 सितंबर को सुबह 6:30 पर पुलिस लाइन ग्राउंड, रेसकोर्स से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई जाएगी।
साइकिल के प्रति लोगों को रुझान बढ़ रहा है। आए दिन साइकिल की डिमांड बढ़ती जा रही है। दून में हर दिन कहीं न कहीं साइकिल स्टोर खुल रहे हैं। युवा साइकिल के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। दून में महंगी साइकिलें रखने के शौकीनों की तादाद तेजी से बढ़ रही है। लोग साइकिलिंग कर हेल्थ के प्रति अवेयर हो रहे हैं।
समीर नरूला, ओनर, न्यू नरूला साइकिल वक्र्स, देहरादूनdehradun@inext.co.in