देहरादून (ब्यूरो): जितना चाहो चालान कर लो, जुर्माना वसूल लो। फिर भी हम नहीं सुधरेंगे। राजधानी दून में अतिक्रमणकारी मानो कुछ इसी फॉर्मूले पर काम कर रहे हैं। दरअसल, सीएम के निर्देश पर दून सिटी में सड़कों व फुटपाथ पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई के तहत चालान भी काटे जा रहे हैं। हजारों रुपये का जुर्माना वसूला जा रहा है। बावजूद इसके हर दिन प्रशासन, आरटीओ, नगर निगम व पुलिस की टीमों को अतिक्रमण मिल रहे हैं।

वेडनसडे को भी जारी रही कार्रवाई

वेडनसडे को भी दून में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा। इसके तहत विभागीय टीमों ने सिटी के कई इलाकों सर्वे चौक-करनपुर, डीएल रोड, नालापानी, प्रिंस चौक-त्यागी रोड, रेस्टकैम्प, बन्नू चौक व धर्मपुर जैसे इलाकों में कार्रवाई की। इस दौरान नगर निगम ने 45 चालान किए और अतिक्रमणकारियों से 34000 का जुर्माना वसूला। इसमें पुलिस ने 7 चालान व 2200 का जुर्माना और आरटीओ की टीम ने 21 चालान व 9500 के अर्थदंड की कार्रवाई की।


डीएम ने दी कड़ी हिदायत

डीएम ने संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अतिक्रमण के खिलाफ नियमित अभियान चलाया जाए। फुटपाथ, सड़कों को अतिक्रमणमुक्त किया जाए। किसी भी दशा में उन्हें दोबारा अनधिकृत रूप से अतिक्रमण व किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियां संचालित न होने दें।

इनामुल्लाह बिल्डिंग पर एक्शन कब?

शहर में टीमें सड़कों व फुटपाथों से अतिक्रमण तो हटा रही हैं। लेकिन, इनामुल्लाह बिल्डिंग के सामने मौजूद सड़क व फुटपाथों पर किसी की नजर मानो नहीं पहुंच पा रही है। यहां सुबह से लेकर शाम तक अतिक्रमण दिखाई देना आम बात है। फुटपाथ पैदल चलने लायक नहीं रह जाते हैं। सड़कों पर मौजूद अतिक्रमण से दोपहर में ट्रैफिक बोटलनेक जैसे हाल में नजर आ जाती है।

कार्रवाई पर एक नजर


-बीते 13 जनवरी शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान।
-अतिक्रमण के खिलाफ अब तक 4601 चालान।
-चालान के एवज में अब तक 12, लाख 24 हजार 900 का जुर्माना वसूला।
-अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी हुए अब तक 25 दिन हुए पूरे।
-अतिक्रमण के खिलाफ हर रोज करीब 188 से ज्यादा हो रहे चालान।
-अतिक्रमणकारियों से वसूला जा रहा रोज 49 हजार से ज्यादा का जुर्माना।
-अतिक्रमण के खिलाफ जुटी हैं नगर निगम, पुलिस, आरटीओ व प्रशासन की टीमें।


वेडनसडे को इन इलाकों में हुई कार्रवाई

-सर्वे चौक
-करनपुर
-डीएल रोड
-नालापानी
-प्रिंस चौक
-त्यागी रोड
-रेस्ट कैंप
-बन्नूचौक
-धर्मपुर

dehradun@inext.co.in