देहरादून (ब्यूरो) 9 मार्च से होने शुरू होने वाली दो दिवसीय राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता के लिए एसोसिएशन तैयारियों में जुट गया है। विंटर गेम्स एसोसिएशन के सह सचिव अजय भट्ट ने बताया, औली में अल्पाइन स्कीइंग, स्नोबोर्ड व स्की माउंटेनियरिंग प्रतियोगिता होगी, जिसमें महिला व पुरुष प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता के लिए हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के खिलाडिय़ों को भी आमंत्रित किया गया है। बताया कि वर्ष 2008 में औली में मार्च माह में राष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग प्रतियोगिता हुई थी। अब 16 साल बाद मार्च में इस बार यह प्रतियोगिता हो रही है।
पूर्व में रद होते रहे गेम्स
इसी साल जनवरी और फरवरी में अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग क्विज प्रस्तावित की गई, लेकिन बर्फबारी न होने से दोनों बार खेल कैंसिल करने पड़े। राष्ट्रीय के बाद यहां अतर्राष्ट्रीय स्कीइंग की आस जग गई है। संभावना जताई जा रही है कि मार्च आखिरी तक यहां अतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन हो सकता है। बता दें कि बर्फबारी न होने से हर साल स्कीइंग प्रतियोगिता कैंसिल होती रही है।
कब-कब हुए गेम कैंसिल
2012
2013
2015
2016
2021
2023
होंंगे ये खेल
-अल्पाइन
-सलालम
-अल्पाइन जाइंट सलालम
-स्की माउंटेनियरिंग स्प्रिटिंग व वर्टिकल
आज पहुंचेंगे खिलाड़ी
स्कीइंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ी 8 मार्च को औली पहुंच जाएंगे। 9 मार्च को उद्घाटन, क्लाइंबिंग दौड़, वर्टिकल, एल्पाइन एंड स्नोबोर्ड (महिला-पुरुष) और 10 मार्च को स्की माउंटेनियरिंग के तहत स्प्रिंट, अल्पाइन व स्नोबोर्ड की जाइंट सलालम (महिला-पुरुष) होंगे।
देश भर के खिलाड़ी कर रहे शिरकत
औली में होने वाली राष्ट्रीय ओपन स्कीइंग चैंपियनशिप में देशभर के स्कीइंग खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा का परिचय देने का अवसर मिलेगा। औली में 16 साल बाद मार्च महीने में आयोजित हो रही इस राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी भी भाग लेने के लिए निमंत्रित किए गए हैं।
जनवरी-फरवरी में वीरान रही औली
इस साल के दिसंबर और जनवरी महीनों में बर्फबारी का अभाव होने से औली की स्कीइंग स्थली अजीबोगरीब रूप में खाली और सुनसान थी, लेकिन फरवरी और मार्च के महीनों में भारी बर्फबारी के कारण यहां की दृश्यस्थली बर्फ से भर गई। इसी वजह से विंटर गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने औली में ओपन राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप का आयोजन किया है।
अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप भी दो बार रद
औली में प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप भी बर्फबारी न होने इसी साल दो बार रद्द करनी पड़ी। विंटर गेम्स फेडरेशन ने पहले 15 से 21 जनवरी 2024 तक स्कीइंग चैंपियनशिप आयोजित करने का निर्णय लिया था, लेकिन मेजरमेंट के अनुसार बर्फ न जमने के कारण डेट पोस्टपौंड कर 16 से 21 फरवरी को चैंपियनशिप कराने का निर्णय लिया गया था। बताया जा रहा है कि स्कीइंग प्रेमी में बड़ी संख्या में औली पहुंच रहे हैं।
2011 में हुए थे विंटर गेम्स
गेम्स के लिए स्नो मेकिंग मशीन से कृत्रिम बर्फ बनाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन, अनुकूल तापमान न मिलने के कारण इसमें भी कामयाबी नहीं मिली। औली में आखिरी बार वर्ष 2011 में साउथ एशियन विंटर गेम्स आयोजित हुए थे। तब से लेकर अब तक हर साल प्रस्तावित गेम्स को उपयुक्त बर्फबारी नहीं होने के कारण रद्द किए जाते रहे हैं।
dehradun@inext.co.in