- मंदिर जा रहे निवासियों को पुलिस ने रोका, विधायक का पुतला फूंका

देहरादून,

बदरीनाथ के दर्शनों के लिए जबरन मंदिर जा रहे स्थानीय निवासियों को पुलिस ने पुल से ही वापस लौटा दिया। इससे गुस्साए स्थानीय निवासियों ने धाम में सरकार के खिलाफ जुलूस निकालकर स्थानीय विधायक का पुतला फूंका। आरोप लगाया कि विधायक झूठे वादे कर जनता को लगातार गुमराह कर रहे है। वहीं, मांगों के समर्थन में बदरीनाथ धाम में पांच व्यक्ति क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं।

मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन

चारधाम यात्रा संचालन को लेकर मामला नैनीताल हाईकोर्ट में है। वहीं, बदरीनाथ में यात्रा संचालन की मांग को लेकर लोगों में आक्रोश जोर पकड़ कर है। शुक्रवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बामणी और माणा के ग्रामीण, पंडा और डिमरी समाज व हक-हकूकधारी बदरीनाथ मंदिर के लिए निकले। लेकिन इस बची बदरीनाथ में मौजूद पुलिस ने पुल पर ही बैरिके¨डग लगाकर उन्हें रोक लिया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने साकेत तिराहे से विरोध रैली निकाली, जो नगर पंचायत तक पहुंची। स्थानीय निवासियों का कहना था कि कुछ दिन पहले बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट पांडुकेश्वर पहुंचे थे। उन्होंने स्थानीय निवासियों को 19 अगस्त तक हर हाल में बदरीनाथ यात्रा शुरू करने का भरोसा दिलाया था। बदरीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता के अनुसार उम्मीद थी कि अब सरकार यात्रा सुचारू कर देगा, लेकिन अब तक कुछ भी ऐसा नजर नहीं आ रहा है। इसके चलते उन्हें आर्थिक संकट के दौर से गुजरना पड़ रहा है। बताया कि क्रमिक अनशन पर हर दिन पांच लोग बैठेंगे। पहले दिन क्रमिक अनशन पर बैठने वालों में भाजयुमो के अध्यक्ष मनदीप भंडारी, बद्रीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता, पंडा तीर्थ पुरोहित काशी पाल, बचन सिंह चौहान, विनोद डिमरी शामिल रहे। उधर, कांग्रेसियों ने गोपेश्वर और जोशीमठ में भी सरकार का पुतला आग के हवाले किया।

कांग्रेसियों को बैरिकेडिंग लगाकर रोका

बदरीनाथ धाम की यात्रा शुरू करने समेत अन्य मांगों को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में बदरीनाथ धाम कूच कर रहे कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं व स्थानीय निवासियों को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर पांडुकश्वर में ही रोक दिया। इस दौरान पुलिस व बदरीनाथ कूच कर रहे व्यक्तियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। बदरीनाथ कूच की तैयारियों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पांडुकेश्वर में बैरिके¨डग की थी। इस दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी ने कहा कि बदरीनाथ धाम जाने की अनुमति पूर्व में ही जिला प्रशासन से ली गई थी, लेकिन उन्हें पांडुकेश्वर से आगे जाने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान के अनुसार बदरीनाथ धाम जाने के लिए एसडीएम जोशीमठ से अनुमति पत्र की व्यवस्था है। अनुमति आदेश के तहत ही संबंधित व्यक्ति को बदरीनाथ जाने दिया जाएगा। वहीं, बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने बताया कि बदरीनाथ धाम की यात्रा को लेकर कांग्रेस राजनीति कर रही है। हाई कोर्ट में यात्रा को लेकर 28 अगस्त को सुनवाई होनी है।