देहरादून(ब्यूरो) : वेडनसडे को अमृता विश्वविद्यापीठम व दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से टीचर ब्रिलिएंस अवॉर्ड का आयोजन किया गया। जिसमें दून के 20 टीचर्स को टीचर ब्रिलिएंस अवॉर्ड-2023 से सम्मानित किया गया। इस मौके पर बतौर चीफ गेस्ट उत्तराखंड बाल संरक्षण अधिकार आयोग की चेयरमैन डॉ। गीता खन्ना ने कहा कि टीचर लीडर के तौर पर होते हैं, उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होती है। सोसाइटी का कहीं स्तर न गिरे, ऐसी चुनौतियां भी उनके सामने होती हैं।

पर्सनेलिटी डेवलपमेंट पर दें ध्यान

पटेलनगर स्थित होटल स्पैरो में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉ। गीता खन्ना ने कहा कि टीचर्स को केवल किताबों तक सीमित नहीं रहना चाहिए। बल्कि, टीचर्स को एक गुरु के तौर पर अपनी भूमिका निभानी होगी। कहा, जिन बच्चों को वे शिक्षा दे रहे हैं। वही बच्चे आगे चलकर देश का भविष्य हैं। जाहिर है कि उन्हें जीने की राह दें। बतौर पैरेंट्स की भूमिका में रोल निभाएं। ऐसा न हो कि एमबीबीएस का स्टूडेंट फांसी पर लटक जाए। आईआईटी का कोई स्टूडेंट काल का ग्रास न बन जाए। इसके लिए पर्सनेलिटी डेवलपमेंट, लाइफ स्किल पर भी ध्यान देना होगा। संस्कार विहीन समाज कई बार डरावना महसूस लगता है। डॉ। गीता खन्ना ने कहा कि गुरुजनों का आदर भी जरूरी है। कहा, कई बार उत्तराखंड बाल संरक्षण अधिकार आयोग में समाज के गिरते मापदंडों तक की शिकायतें आती हैं। जिससे बदलने की जरूरत है। जबकि, देश आर्थिक तौर पर मजबूत हो रहा है। विश्व गुरु बनने की ओर हम अग्रसर हो रहे हैं। ऐसे में सभी टीचर बच्चों को सक्षम बनाने में अपना योगदान दें।

बढ़ जाती है आप जैसे टीचर्स की जिम्मेदारी

इस मौके पर बतौर स्पेशल गेस्ट सीबीएसई दून रीजन की डिप्टी सेक्रेटरी ऊषा नेगी ने गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु श्लोक का स्मरण कराया। कहा, जिन टीचर्स को सम्मानित किया जा रहा है। वे यकीनन पात्र हैं। उन्होंने सम्मानित हुए टीचर्स से कहा कि वे पॉजिटिविटी के साथ रहें। समय बदल रहा है। कोरोनाकाल के बाद काफी बदलाव देखने को मिले। कई टीचर्स ने रिटायरमेंट के बाद भी सीखा। बच्चों के साथ गुरु की महत्ता पूरी की। इस मौके पर ज्यूरी मेंबर के तौर पर मौजूद रहे डिप्टी स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर समग्र शिक्षा उत्तराखंड सरकार मदन मोहन जोशी ने कहा कि सम्मानित होने वाले टीचर्स को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर क्रेडिट मिले या न मिले। लेकिन, ऐसे टीचर्स की बच्चों के भविष्य बनाने में भूमिका और बढ़ जाती है। ये अवॉर्ड हासिल करने के बाद ऐसे टीचर्स के लिए ये बैंचमार्क बन जाता है। उन्होंने सम्मानित होने वाले टीचर्स से कहा कि अगली बार जब अवॉर्ड समारोह का आयोजन होगा, तब ऐसे ही दूसरे टीचर अवॉर्ड समारोह में नजर आएंगे, वही बड़ी सफलता होगी।

दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत बतौर चीफ गेस्ट उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ। गीता खन्ना, स्पेशल गेस्ट के तौर पर सीबीएसई दून रीजन की डिप्टी सेक्रेटरी ऊषा नेगी, अमृता विश्वविद्यापीठम के एकेडमिक मैनेजर व काउंसलर डॉ। शौरी कुटप्पा व स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर समग्र शिक्षा के डिप्टी डायरेक्टर मदन मोहन जोशी ने की।


डॉ। कुटप्पा ने दी हट व लाइव-इन-लैब्स की जानकारी

अमृता विश्वविद्यापीठम के एकेडमिक मैनेजर व काउंसलर डॉ। शौरी कुटप्पा ने अमृता विश्वविद्यापीठम के कुछ प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी शेयर की। सभी का आभार जताते हुए उन्होंने अमृता विश्वविद्यापीठम के लाइव-इन-लैब्स और एचयूटी (हट) प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सभी टीचर्स वीडियो डिस्प्ले करके भी जानकारी दी।

चेहरों पर झलकी खुशियां

अमृत विश्वविद्यापीठम प्रेजेंट्स दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट टीचर्स ब्रिलिएंस अवॉर्ड प्रोग्राम में सम्मानित होने वाले टीचर अवॉर्ड पाकर खुश हुए। सभी टीचर्स ने अमृता विश्वविद्यापीठम व दैनिक जागरण आई नेक्स्ट का आभार जताया।

ये टीचर हुए टीचर ब्रिलिएंस अवॉर्ड से सम्मानित

स्पेशल कैटेगरी अवार्ड

-बेस्ट इनोवेटिव--आलोक भुई, डीपीएस
-बेस्ट पेडागोगी --डॉ। ललिता, हिल ग्रोव स्कूल देहरादून
-पॉपुलर च्वॉइस --चारू राणा, एसजीआरआर पब्लिक स्कूल सहस्रधारा
-बेस्ट इंस्ट्रक्शनल लीडर --डॉ। मयंक सिंह गौर, गैलेक्सियन इंटरनेशनल
-बेस्ट डिजिटल एजुकेटर - डॉ। दिनेश बत्र्वाल, डीआईएस
-बेस्ट को-करिकुलर टीचर - अपर्णा नौरियाल, द एशियन स्कूल
-क्रिटिक्स अवॉर्ड - डॉ। रुचि प्रधान दत्ता, द एशियन स्कूल
-बेस्ट लाइफ साइंस टीचर - डॉ। डीपी पुरोहित, स्प्रिंग हिल स्कूल

सब्जेक्ट कैटेगरी अवार्ड


-बेस्ट इंग्लिश टीचर - मोनालिशा, दून हेरिटेज
-बेस्ट मैथमेटिक्स टीचर - डॉ। राकेश काला, विल फील्ड
-बेस्ट साइंस टीचर - अंकिता रावत, ओक हिल एकेडमी
-बेस्ट म्यूजिक टीचर - नेहा मिश्रा, दून लॉरेन्स एकेडमी
-बेस्ट संस्कृत टीचर - अंकित शर्मा, धर्मा इंटरनेशनल स्कूल
-बेस्ट हिंदी टीचर - बिमला देवी, रेनबो हाई स्कूल
-बेस्ट स्पोट्र्स टीचर - रमा खरोला, दून वल्र्ड स्कूल
-बेस्ट सोशल स्टडीज टीचर रुपाली मित्तल, दून वल्र्ड स्कूल
-बेस्ट केमिस्ट्री टीचर- अंकिता अग्रवाल, जीआरडी एकेडमी निरंजनपुर
-बेस्ट कंप्यूटर साइंस टीवर क्षितिज चमोली, डीडी पब्लिक स्कूल
-बेस्ट बायोलॉजी टीचर - पूनम नौटियाल, धर्मा इंटरनेशनल स्कूल
-बेस्ट फिजिक्स टीचर, रितु यादव, केवी हाथीबड़कला दून


बेस्ट टीचर का चयन करना आसान नहीं था। कई प्रयासों के बाद टीचर्स का चयन हो किया गया। इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर अच्छा लगा। खुशी मिली कि चुने गए सभी टीचर ने ये उपलब्धि हासिल की है।
मदन मोहन जोशी, डिप्टी स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर, समग्र शिक्षा।

इस ईवेंट का हिस्सा बनकर बेहद खुशी मिल रही है। अवॉर्ड के लिए बेस्ट टीचर्स का सेलेक्शन करने में काफी मेहनत लगी। इसके बाद टीचर्स को सम्मानित होकर देख बहुत अच्छा लगा। टीचर्स से भी आगे बेहतर एजुकेशन की उम्मीद है।
डॉ। हेम चन्द्र पांडेय, वीसी, एनएनबी उत्तराखंड मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी।