देहरादून, 26 जून (ब्यूरो)। उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा चरम पर है। प्रदेश मेंं इन दिनों अलग-अलग राज्यों से ही नहीं विदेशों से भी टूरिस्ट पहुंच रहे है। यात्रा के दौरान तमाम विभागों की ओर से अवेयरनेस किया जा रहा है। जिसके बावजूद यात्रामार्ग पर लगातार ट्रैफिक वॉयलेशन हो रहा है। आश्चर्य की बात तो ये है कि ट्रैफिक वॉयलेशन करने वालों में अन्य राज्यों की अपेक्षा अपने ही राज्य के लोग आगे हैं। ये हम नहीं कह रहे बल्कि बीते दो माह परिवहन विभाग की टीम की ओर से लगातार किए गए चैकिंग अभियान में खुलासा हुआ है। टै्रफिक वॉयलेशन में अपने प्रदेश के 2200 वाहनों के चालान है जबकि अन्य राज्यों के करीब 1500 वाहन हैं।
ये है यात्रा मार्र्ग
रुद्रप्रयाग-सोनप्रयाग- केदारनाथ
रुद्रप्रयाग-कर्णप्रयाग-जोशीमठ- बद्रीनाथ
ऋषिकेश-देवप्रयाग-श्रीनगर
डामटा-बडकोट-यमनोत्री
चिन्यालीसौड़-उत्तरकाशी-गंगोत्री
यहां हैं चैकपोस्ट
ब्रह्मपुरी
भद्रकाली
कुठालगेट
डामटा
यात्रा मार्ग -- उत्तराखंड के चालान - -अन्य राज्यों के चालान
रुद्रप्रयाग-सोनप्रयाग- केदारनाथ --530 - - 310
रुद्रप्रयाग-कर्णप्रयाग-जोशीमठ- बदरीनाथ--449--353
ऋषिकेश-देवप्रयाग- श्रीनगर --466--421
डामटा-बड़कोट- यमनोत्री --385 ---166
चिन्यालीसौड़-उत्तरकाशी-गंगोत्री --318--266
कुल चालान --2148--1516
टैक्सी के चालन ज्यादा
आरटीओ की एनफोर्समेंट टीम ने चैक पोस्ट पर चैकिंग के दौरान ट्रैफिक वॉयलेशन का चालान काटा। जिनमें उत्तराखंड के वाहनों में सबसे ज्यादा ट्रैफिक वॉयलेशन मिला। इनमें भी अगर हम वाहनों के टाइप देखेंगे तो इनमें सबसे ज्यादा ट्रैफिक वॉयलेशन करने वाले टैक्सी मिली। जिनमें 816 चालान काटे गए। जबकि बस के 498 मैक्स के 494 व प्राइवेट वाहन 385 चालान तो अन्य वाहन 839 रहे। जिनके आरटीओ ने चैकपोस्ट पर चालान किए।
अलग-अलग टीम कर रही निगरानी
चैकपोस्ट के अलावा परिवहन विभाग की अलग-अलग टीम यात्रा मार्ग के अलावा सिटी के अलग-अलग जगह पर ट्रैफिक वॉयलेशन करने पर चालान कर रही है। इसके साथ ही चार इंटरसेप्टर भी अगल-अलग मार्गों पर लगाई गई है।
वर्जन -:
चारधाम यात्रा मार्ग पर 24 घंटे टीम तैनात है। लगातार हर वाहन का रिकॉर्र्ड रखा जा रहा है। यात्रा मार्ग पर किसी भी तरह की लापरवाही करने वाले वाहनों को नहीं बख्शा जा रहा है। अब तक करीब 80 हजार वाहनों को चैक कर चालान काटा गया है।
शैलेश तिवारी, आरटीओ एनफोर्समेंट देहरादून