देहरादून, (ब्यूरो): उत्तराखंड से 1500 युवाओं की विदेशों में प्लेसमेंट का लक्ष्य दिसम्बर तक पूरा होगा। ये निर्देश चीफ सेक्रेटरी ने दिए हैं। स्टूडेंट्स को सरकार के इस कार्यक्रम के बारे में अवेयर करते हुए कौशल विकास विभाग की ओर से संचालित कोर्सेज में प्रतिभाग के लिए प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए हैं। बताया गया है कि अब तक सरकार के ओवरसीज प्लेसमेंट प्रोग्राम के तहत 23 युवाओं को केयर गिवर के रूप में जापान में प्लेसमेंट के लिए भेजा जा चुका है। जबकि, 30 नर्सिंग स्टाफ का बैच 10 अगस्त तक जापान के लिए ट्रेनिंग की तैयारी शुरू करेगा। सीएस ने युवाओं की ट्रेनिंग के लिए नए बैच शुरू करने के निर्देश दिए हैं। जिससे1500 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रक्रियाओं में तेजी आ सके।

प्लेसमेंट को 4 एजेंसियां सूचीबद्ध

-ओवरसीज प्लेसमेन्ट प्रोग्राम के लिए कौशल विकास विभाग ने नेविस, लेयरनेट, जेनराइज, एनवरटिस चार एजेंसियों को सूचीबद्ध।

-1500 युवाओं को दिसंबर तक विदेशों में प्लेसमेंट करवाने का लक्ष्य समय से पूरा करने के भी दिए गए निर्देश।

-राज्य के प्रतिभाशाली व योग्य युवाओं को प्लेसमेंट के मौके मिलें, विज्ञापन जारी करने के लिए कहा।

-संबंधित एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस में 1 दिन की वर्कशॉप आयोजित करने के भी निर्देश।

-अब तक सूचीबद्ध एजेंसियों व नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की ओर से 56 युवाओं को ट्रेनिंग के लिए मिला प्रवेश।

स्किल डेवलपमेंट पर फोकस

राज्य के विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों के युवाओं को अंग्रेजी भाषा की बाध्यता के कारण ओवरसीज प्लेसमेंट प्रोग्राम से वंचित न होना पड़े। इसके लिए सीएस ने आईटीआई में स्पोकन इंग्लिश के कोर्स संचालित करने के निर्देश दिए हैं। सीएस ने सचिवालय में सेतु व कौशल विकास विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान सभी विभागों को कौशल विकास को फोकस में रखते हुए कार्य करने की नसीहत दी है।

स्किल पार्क के लिए अडानी ग्रुप से चर्चा

स्टेट के तमाम नर्सिंग व हॉस्पिटलिटी इंस्टीट्यूशंस में कौशल विकास विभाग और इंपैनल्ड एजेंसियों द्वारा ओवरसीज प्लेसमेंट प्रोग्राम व छात्रों के मोबलाइजेशन के लिए वर्कशॉप की जा रही हैं। अक्टूबर में इसके लिए 10 मार्केटिंग इवेंट आयोजित किए जाएंगे। राज्य में वल्र्ड लेवल के स्किल पार्क के विकास के लिए अडानी ग्रुप बातचीत की जा रही है।

आईटीआई के लिए होगा एमओयू

राज्य में मॉडल आईटीआई के विकास के लिए आईटीआई एजुकेशन सर्विसेज सिंगापुर से बातचीत शुरू हो चुकी है। इस बावत सितंबर तक एमओयू होने की संभावना है। टाटा टेक्नोलॉजीज की ओर से राज्य में 13 आईटीआई के अपग्रेडेशन के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने अनुमोदित कर दिया गया है। अब इसे नाबार्ड को भेज दिया गया है। जल्द ही इस बारे में टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ एमओयू होने की संभावना है। काशीपुर में जीआईटीआई में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के विकास के संबंध में पहले 5 बैच के लिए 95 परसेंट प्लेसमेंट हो चुके हैं।

4 बैच के 100 परसेंट प्लेसमेंट

हरिद्वार में जीआईटीआई में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के विकास के संंबंध में पहले 4 बैच के 100 परसेंट प्लेसमेंट हो चुके हैं। इन दोनों जीआईटीआई में जल्द ही भविष्य के बैच के लिए स्टूडेंट्स का मोबिलाइजेशन किया जाएगा। अब तक राज्यभर में 300 से ज्यादा स्टूडेंट्स की मोबिलाइजेशन के लिए काउंसलिंग हो चुकी है। 6 से ज्यादा सेमिनार संचालित किए गए।

इन देशों में प्लेसमेंट

-जापान

-जर्मनी

-यूनाइटेड किंगडम

-आयरलैंड

एक नजर

-अक्टूबर में आयोजित होंगे 10 मार्केटिंग इवेंट, युवाओं के प्रशिक्षण के लिए नए बैच शुरू करने के निर्देश।

-राज्य के हिल एरियाज के युवाओं को अंग्रेजी भाषा की बाध्यता के कारण ओवरसीज प्लेसमेन्ट प्रोग्राम से वंचित न होना पड़े।

-इसके लिए सीएस ने आईटीआई में स्पोकन इंग्लिश के कोर्स संचालित करने के निर्देश दिए।

-ओवरसीज प्लेसमेंट प्रोग्राम के लिए कौशल विकास विभाग की ओर से 4 एजेंसियों सूचबद्ध।

-इनमें नेविस, लेयरनेट, जेनराइज, एनवरटिस किए गए हैं शामिल।

-डेढ़ हजार के लक्ष्य को दिसंबर तक पूरा करने के लिए ओपन एडवरटाइजमेंट जारी करने व संबंधित एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस में 1 दिन वर्कशॉप होगी।

dehradun@inext.co.in