देहरादून(ब्यूरो) : दून हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के प्रभारी के अनुसार इन दिनों ओपीडी में 2000 तक पेशेंट पहुंच रहे है। मेडिसिन समेत कॉडियोलॉजी ओपीडी में पेशेंट की संख्या बढ़ गई है। कॉडियोलॉजी ओपीडी में जहां 20 से -25 पेशेंट पहुंच रहे थे। वहां इन दिनों 70 पेशेंट पहुंच रहे है।

सांस फूलने-सीने में दर्द को न करें

कार्डियोलॉजिस्ट के अनुसार सर्दी में ऑक्सीजन की कमी रहती है। वेन सिकुड़ जाती है। जिससे दिल के मरीजों की तकलीफ बढ़ जाती है। बीपी सामान्य से कुछ ज्यादा रहता है, जो मरीजों के लिए समस्या पैदा करता है। मरीजों में घबराहट, हाई ब्लड प्रेशर, सीने में दबाव या जकडऩ बढ़ जाती है।

ऐसे रखें ख्याल

काडियोलॉजिस्ट के अनुसार सर्दी में गुनगुना पानी खूब पिएं। ठंडी चीजे न खाएं। धूल-धुआं और पॉल्यूशन से बचें। बाहर जब जाएं तो मास्क लगाकर ही जाएं। ऊनी व गरम कपड़े पहनकर निकलें।

डोज बढ़ा रहे डॉक्टर्स

रेस्पिरेटरी मेडिसिन एचओडी डॉ। अनुराग अग्रवाल ने बताया कि सर्दी में फेफड़ोंं में संक्रमण बढ़ रहा है। कोहरा-नमी ज्यादा होने से प्रदूषण के कण नीचे ही रहते है। बारीक कण सांस की नली व फेफड़ों तक पहुंच रहे है।

ये होते है कारण

सर्दी बढऩे के साथ दिल के रोगियों की परेशानी भी बढऩे लगती है। सर्दी में ऑक्सीजन की कमी रहती है। जिससे ब्लड वेन सिकुड़ जाती है। ब्लड प्रेशर सामान्य से कुछ ज्यादा रहता है। जो दिन के पेशेंट के लिए परेशानी का सबसे बड़ा कारण है। जिन लोगों को कॉलेस्ट्रॉल बढ़ा रहता है। उनके लिए यह मौसम खतरनाक होता है। दिल के मरीजों में घबराहट, हाई ब्लड प्रेशर, सीने में दबाव या जकडऩ बढ़ जाती है। ऐसे में सांस फूलने की शिकायत को इस मौसम में नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

हार्ट अटैक के लक्षण

सीने में दर्द
थकान और घबराहट
सांस लेने मे दिक्क्त
ज्यादा पसीना आना
मोटापा, शुगर की शिकायत होना
पैर में सूजन रहना
हाई कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर

ऐसे करें बचाव

ठंड में गर्म कपड़े पहनें।
सिर और मुंह को ढक कर रखें।
सुबह उठकर नहाने से बचें।
गुनगुना पानी पिएं
कम से कम दो घंटे धूप लें।
तैलीय भोजन और जंक फूड न खाएं।
ठंडे पेय पदार्थों का सेवन न करें।

ये है वजह

ठंड के मौसम में दिल के मरीजों की परेशानी बढ़ जाती है। ऐसे मरीजों को सुबह शाम टहलने से बचना चाहिए। क्योंकि सर्दी में दिल के मरीजों की नसें सिकुडऩे लग जाती है। जिसे हार्ट अटैक का भी खतरा बना रहता है। सर्दी से बचे और डॉक्टर को समय समय पर चैक कराते रहे।

दून में बढ़ रहे पेशेंट

दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल
कोरोनेशन हॉस्पिटल स्थित मेडिट्रिना हॉस्पिटल
मैक्स हॉस्पिटल
सीएमआई हॉस्पिटल
सिनर्जी हॉस्पिटल
सिटी हार्ट हॉस्पिटल

दून हॉस्पिटल में ढाई गुना बढ़े पेशेंट

दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इन दिनों ढाई गुना पेशेंट की संख्या बढ़ गई है। आलम ये है कि इमरजेंसी में भी पेशेंट लगातार बढ़ रहे है। दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के ईएमओ डॉ। अमित अरुण ने बताया कि इमरजेंसी में रोजाना 4-5 पेशेंट पहुंच रहे है।

कैंसिल की स्टाफ की छुिट्टयां

मेडिट्रिना हॉस्पिटल में इन दिनों स्टाफ की छुट्टियां कैंसल कर दी गई है। इन दिनों हॉस्पिटल में पेशेंट की संख्या 50 परसेंट तक बढ़ गई है। इमरजेंसी में भी पेशेंट की संख्या बढ़ी है। डॉक्टर्स के अनुसार हार्ट के युवा पेशेंट भी पहुंच रहे है। 26 साल से 30 साल तक के युवा पेशेंट बढ़ गए हैं।

ठंड के कारण इन दिनों इमरजेंसी से लेकर ओपीडी में पेशेंट बढ़ रहे है। पहले से बीमार, स्मोकर ओर अधिक उम्र के लोगों को ज्यादा खतरा रहता है। धूप निकलने पर वॉकिंग पर जाएं जिससे बचा जा सकें।
डॉ। अमर उपाध्याय, सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट, दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल

जिन्हें हाई कॉलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर की परेशानी वाले लोगों को हार्ट सबंधित परेशानी बढ़ रही है। जिसके कारण इन दिनों हार्ट अटैक के रिस्क रहता है। इन दिनों हॉस्पिटल में 50 परसेंट से ज्यादा ओपीडी बढ़ गई है।
डॉ। अंजलि शर्मा, कार्डियोलॉजिस्ट, मेडिट्रिना हॉस्पिटल कोरोनेशन

हॉस्पिटल की ओपीडी में इन दिनों हार्ट के पेशेंट की संख्या बढ़ गई है। ओपीडी समेत इमरजेंसी में पेशेंट की संख्या में इजाफा होने के कारण सभी कार्डियोलॉजिस्ट को अलर्ट रखा गया है।
डॉ। पुनीश सदाना, डायरेक्टर कॉर्डियोलॉजिस्ट, मैक्स हॉस्पिटल

dehradun@inext.co.in