देहरादून: (ब्यूरो): फन और फिटनेस के इवेंट बाइकथॉन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 29 सितंबर, संडे सुबह दूनाइट्स का हुजूम साइकिल पर सवार होकर दून की सड़कों पर निकलेगा। इसमें लोगों को सेव एन्वायरनमेंट के साथ सिटी को स्वच्छ रखने का संदेश भी दिया जाएगा। गुरुवार को बाइकथॉन एक्टिविटी की टीशर्ट को रिवील किया गया। टीशर्ट लॉचिंग एक्टिविटी में युवाओं को फिटनेस का संदेश दिया गया। साथ ही इस इवेंट में पार्टिसिपेशन के लिए प्रेरित किया गया। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के बाइकथॉन सीजन 16 में टी-शर्ट लॉन्चिंग के मौके पर अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल व उप नगर आयुक्त गोपालराम बिनवाल मौजूद रहे।
दूनाइट्स में बढ़ रहा उत्साह
बाइकथॉन को लेकर दूनाइट्स में उत्साह दिख रहा है। साइकिल रैली में शामिल होने के लिए वे शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे काउंटर पर रजिस्ट्रेशन करा रहे हैैं, इसके साथ ही दैनिक जागरण के कार्यालय में भी लोग पहुंच रहे हैं। बड़ी संख्या में साइकिलिस्ट इस इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। अगर आपने भी अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करा लें।
आज होगी मिनी बाइकथॉन
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से आज मिनी बाइकथॉन का आयोजन किया जाएगा, इसमें दून के युवा साइकिलिंग करते हुए लोगों को बाइकथॉन के लिए अवेयर करेंगे। मिनी बाइकथॉन का आयोजन आज (शुक्रवार) सुबह 6 बजे छह नंबर पुलिया से शुरू होगा।
पर्यावरण को बचाने का संदेश
बाइकथॉन के दौरान पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने का संदेश लोगों तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को लकी ड्रॉ में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसमें साइकिलिस्ट को साइकिल के साथ कई और आकर्षक गिफ्ट्स जीतने का मौका मिलेगा।
साइकिलिंग से करें दिन की शुरुआत
दिन की शुरुआत करने के लिए साइकिलिंग से बेहतर कुछ नहीं है। पॉल्यूशन को कम करने और अपने साथ-साथ अपने आसपास के लोगों की सेहत में सुधार करने में साइकिल सबसे ज्यादा मददगार साबित होगी। पेट्रोल, डीजल की गाडिय़ों के बजाए इको फ्रेंडली मीडियम साइकिल का यूज करना बेहतर हैै।
बीर सिंह बुदियाल, अपर नगर आयुक्त
यह इवेंट वाकई में काफी सराहनीय है। सेहत और एन्वायरमेंट की सेफ्टी के लिए साइकिल चलाना बहुत जरूरी है। बाइकॉथन एक ऐसा इवेंट है जिसमें हर उम्र का पार्टिसिपेंट शामिल हो सकता है और लोगों को स्वस्थ सेहत के लिए जागरूक कर सकता है। ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें पार्टिसिपेट करें और इस इवेंट का मजा लें।
गोपालराम बिनवाल, उप नगर आयुक्त
साइकिलिंग स्वास्थ्य के साथ ही पर्यावरण के लिए बेहद लाभदायक है। दून में वर्षो से साइकिलिंग का क्रेज रहा है। यूथ से लेकर हर उम्र के लोग साइकिल के दीवाने हैं। यकीनन यह पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए बेहद शुभ संकेत कहा जा सकता है। दून में साइकिलिंग को प्रमोशन मिल रहा है। आने वाले समय में इसके अच्छे परिणाम होंगे।
अक्षत नंदा, जोग बाइक क्राफ्ट
लगातार बढ़ रहे प्रदूषण, ट्रैफिक प्रेशर के बीच हेल्थ और फिटनेस के लिए साइकिलिंग से बेहतर और कुछ नहीं है। सारी बीमारियोंं से निजात पाने के लिए एक्सपट्र्स भी साइकिलिंग को फन और फिटनेस का बेहतर उपाय बताते हैं। दून में साइकिलिंग का अपना आंनद हैं। अब सिटी के आउटर इलाकों में भी साइकिल के दीवानों की लंबी फेहरिस्त है।
पूजा नंदा, नंदा फार्मासिस्टdehradun@inext.co.in