देहरादून ब्यूरो। करीब दो महीने यू-ट््यूबर बॉबी कटारिया का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह दून के कैंट क्षेत्र में किमाड़ी रोड पर सड़क के बीच चेयर-टेबल लगाकर शराब पीता दिख रहा था। शराब पीने के बाद वह खतरनाक तरीके से बुलेट भी चलाता दिख रहा था। डीजीपी अशोक कुमार ने इसका संज्ञान लेते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये। कैंट थाने में 11 अगस्त को उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
25 हजार का था इनाम
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने नोटिस जारी कर उसे बयान दर्ज करने के लिए बुलाया, लेकिन वह नहीं आया। 18 अगस्त को उसके खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किए गए, लेकिन उसका फिर भी पता नहीं चला। 23 अगस्त को उसने अपने वकील केमाध्यम से सरेंडर की अर्जी दाखिल की, लेकिन सरेंडर नहीं किया। 25 अगस्त को पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये इनाम घोषित किया। 27 सितंबर को बॉबी कटारिया ने दिल्ली के पटियाला कोर्ट में सरेंडर कर दिया। 28 सितंबर को उसे कोर्ट से जमानत मिली, वह जेल से बाहर निकल पाता इससे पहले ही तिहाड़ जेल में देहरादून कोर्ट का बी-वारंट पहुंच चुका था। दो बार बी-वारंट जारी होने के बावजूद पुलिस उसे देहरादून नहीं ला पाई।
वकीलों के फौज के साथ पहुंचा
दो दिन पहले बॉबी कटारिया ने देहरादून कोर्ट में सरेंडर की अर्जी लगाई थी। हालांकि उसमें कोई डेट नहीं लिखी। पुलिस को आशंका थी कि वह थर्सडे को दून आएगा। पुलिस दिनभर कोर्ट के आसपास सक्रिय रही, लेकिन वह नहीं आया। फ्राइडे सुबह करीब 11.30 बजे वह अपने 12 वकीलों के साथ पीछे के गेट से कोर्ट परिसर में दाखिल हुआ और अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय ङ्क्षसह की कोर्ट में सरेंडर किया। थाना कैंट पुलिस उसके सरेंडर करने के बाद कोर्ट परिसर पहुंची।
चार घंटे में कोर्ट की कार्यवाही
सरेंडर करने के बाद कोर्ट ने उसे कठघरे में खड़े रहने का कहा। वह करीब 4 घंटे तक कठघरे में खड़ा रहा। बाउंड पर दस्तखत होने के बाद उसे बाहर निकलने की इजाजत दी गई। थाना कैंट पुलिस का मौके पर ही उसके बयान दर्ज करने पड़े।
जमानत ली और लौट गया
शाम को बॉबी कटारिया के वकीलों ने कोर्ट उसकी जमानत की अर्जी लगाई। जमानत को लेकर दोनों पक्षों की ओर से दलीलें दी गई। बचाव पक्ष की ओर से कहा गया कि बॉबी कटारिया के खिलाफ जो भी धाराएं लगाई गई हैं वह जमानती हैं, इसलिए उसे जमानत पर रिहा कर दिया जाए। अदालत ने उसे 25 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत पर रिहा कर दिया। इस तरह बिना पुलिस के हाथ आये बॉबी कटारिया पूरी ठसक के साथ वापस लौट गया।