मेरे लिए lucky
सुबह के साढ़े सात बज रहे थे, जब मैंने अपने मां बनने का अहसास पहली बार महसूस किया। मेरी पहली संतान मेरे सामने थी और उसके साथ ही 12/12/12 का अद्भुद योग। दोनों ही मेरे ही बहुत खास रहे। हालांकि, मेरी नॉर्मल डिलीवरी रही, लेकिन मेरे दिल की ख्वाहिश यही थी कि मैं अपने बच्चे को आज ही जन्म दूं।
-सुषमा, चंदन नगर
Planned delivery
12/12/12 काफी स्पेशल डेट है। इसकी जानकारी हमें अपने पारिवारिक पंडित से मिली। मेरी डिलीवरी पहले से ही सिजेरियन प्रिडिक्ट की गई थी। क्योंकि काफी कंप्लीकेशंस थे। फिर सोचा कि जब सिजेरियन होना ही है तो उसे इस खास मौके पर क्यों न कराया जाए। बस ये ही सोचकर मैंने और मेरे हसबैंड देवेंद्र सिंह ने प्लांड डिलीवरी का मन बनाया। फाइनली हमारा पहला बेबी इस स्पेशल डेट पर हुआ। हम लोग काफी खुश है। ये डेट हमें हमेशा याद रहेगी।
-पूनम, मोहब्बेवाला निवासी
शुभ है 12/12/12
ये खुशी ऐसी है, जिसे बयां नहीं किया जा सकता। सुबह पाचं बजे मेरी पहली डिलीवरी हुई। थोड़ी ही देर में जब मैं वॉर्ड में पहुंची तो मुझे बताया गया कि आज बच्चे का जन्म बहुत ही शुभ है। हमने 12/12/12 सोचकर सिजेरियन डिलीवरी प्लान की थी, लेकिन जब पंडित जी ने भी हमें इस तारीख की इंपॉर्टेंस बताई तो मन खुश हो गया।
-संगीता, गढ़ी कैंट
चाहती थी कि आज ही हो
मेरी डिलीवरी नॉर्मल थी, लेकिन 12/12/12 को लेकर मन में इच्छा थी कि मेरे बच्चे का जन्म इसी दिन हो। काफी दिनों से न्यूज चैनल्स और पेपर्स में मैं पढ़ रही थी कि इस तारीख में जन्म लेने वाले बच्चे लक्की रहेंगे। लेकिन मॉर्निंग में लेबर पेन के कुछ ही देर में सुबह 5.00 बजे लक्ष्मी के रूप में मेरी बेटी ने जन्म लिया। हालांकि ये मेरी दूसरी संतान है लेकिन इसके आने से मेरी और मेरे हस्बैंड की विश पूरी हो गई।
-रक्षा शर्मा, विकास नगर
बरसा भाग्य
वेडनसडे को सिटी के नर्सिंग होम और हॉस्पिटल्स में कई ब्च्चों ने जन्म लिया। जहां एक तरफ इस दौरान भारी संख्या में नॉर्मल डिलीवरी रही, वहीं दूसरी ओर सिजेरीयन केसेज भी काफी रहे। रेवती नर्सिंग होम की अनु रेवती ने बताया कि उनके नर्सिंग होम में दो प्लांड सिजेरियन डिलीवरी हुई हैं।
पंचग्रही योग
डा.पं। सुशांत राज के अनुसार 12/12/12 में जिन बच्चों का जन्म हुआ है वो बहुत ही भाग्यवान होंगे। इन बच्चों का मूलांक तीन और भाग्यांक दो रहेगा। तीन मूलांक वालों का कारक बृहस्पति होता है, जिसका प्रभाव इस संयोग को शुभ बनाता है। इस दिन पांच ग्रहों का एक ही राशि वृश्चिक में प्रवेश पंचग्रही योग बना रहा है, जिसमें सूर्य के साथ राहु भी है।