-अचानक दोपहर आरटीओ ऑफिस में परिवहन सचिव का छापा
-टैक्स से जुड़ी फाइलें लेकर सचिवालय तलब किया स्टाफ
देहरादून,
थर्सडे दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे परिवहन सचिव ने आरटीओ ऑफिस पर छापा मारा। इससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आरटीओ ऑफिस में तमाम खामियां मिलने के बाद न केवल परिवहन सचिव नाराज दिखे, बल्कि उन्होंने अधिकारियों की जमकर क्लास ली। सचिव ने यहां तक कह डाला कि 'अगर रिपोर्ट कर दूं तो तुम सब सस्पेंड हो जाओगे.' इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को टैक्स से जुड़ी फाइलें लेकर तत्काल सचिवालय पहुंचने के निर्देश दिए और अधिकारी सचिवालय निकल गए।
ऋषिकेश से लौटे आरटीओ
आम दिनों की तरह आरटीओ ऑफिस में काम चल रहा था। इसी बीच अचानक दोपहर में अचानक एक इनोवा ने कार्यालय के गेट से अंदर प्रवेश किया। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता, परिवहन सचिव डा। रणजीत सिन्हा इनोवा से निकले और सीधे कार्यालय के भीतर पहुंचे। उन्हें देखते ही काउंटर पर मौजूद कर्मियों में हड़कंप मच गया और अधिकारियों को सूचना पहुंचाई। आरटीओ (प्रवर्तन) संदीप सैनी व एआरटीओ (प्रशासन) द्वारिका प्रसाद के साथ एआरटीओ (प्रवर्तन) रश्मि पंत दौड़ते हुए पहुंचे। आरटीओ (प्रशासन) दिनेश चंद्र पठोई उस समय ऋषिकेश गए हुए थे। लेकिन सचिव के आरटीओ ऑफिस पहुंचने की खबर मिलते ही वे भी एक घंटे के भीतर कार्यालय पहुंच गए। इस दौरान आरटीओ कैंपस में यहां से वहां मंडराने वाले दलाल भागने लगे।
गंदगी पर भी नाराज हुए सचिव
करीब एक घंटे तक परिवहन सचिव ने टैक्स समेत तमाम अनुभाग का बारीकी से मुआयना किया। वे गंदगी पर बेहद नाराज दिखे। इस बीच उन्होंने सभी अधिकारियों को टैक्स से जुड़ी फाइलें लेकर सचिवालय पहुंचने के लिए कहा। इस बीच हमेशा अंदर व बाहर दलालों से गुलजार रहने वाले आरटीओ ऑफिस का माहौल थर्सडे को देखने लायक था। दलाल कुछ समय के लिए वहां से फरार हो गए। आरटीओ के अधिकारियों व कर्मचारियों को अनुमान ही नहीं था कि अचानक परिवहन सचिव कार्यालय आ पहुंचेंगे। इस बीच परिवहन सचिव ने लर्निग लाइसेंस सेक्शन से लेकर हर काउंटर का विजिट किया और अधिकारियों की बैठक ली। करीब डेढ़ घंटे बाद सचिव ने अधिकारियों को टैक्स से जुड़ी फाइलों समेत सचिवालय तलब किया व सभी अधिकारी निकल गए।
फर्जी पंजीकरण पर फाइल तलब
-बीएस-6 वाहनों के फर्जी तरीके से पंजीकरण पर फाइलें की तलब
-मामले से जुड़े सभी छह वाहनों की फाइलों समेत अधिकारियों को सचिवालय में किया तलब।
-नए एमवी एक्ट के तहत बीएस-6 वाहन में रेट्रोफिटिंग कर सीएनजी किट नहीं लगाई जा सकती।
-नियमों को दरकिनार करते हुए आरटीओ में अवैध तरीके से ऐसे छह वाहन पंजीकृत कर लिए गए
-परिवहन सचिव ने टैक्स से जुड़े मामलों की कोई फाइल एआरटीओ द्वारिका प्रसाद से मांगी।
-फाइल छुपाने पर सचिव का पारा चढ़ा, एआरटीओ को जमकर फटकार लगाई।
-कितने वाहन बाहर से आ रहे, जानकारी नहीं दे पाए आरटीओ।
-जगह-जगह पीक देख सचिव का चढ़ा पारा।
-ऑफिस में फाइलों की दुर्दशा देखकर हुए नाराज
-सचिव ने आरटीओ कार्यालय में लोगों के बैठने की व्यवस्था न होने जताई नाराजगी।
::सचिव ने दिए निर्देश:::
-परमिट व कर पंजीयन की सभी फाइलों को माहवार व वर्षवार अलमारी में लगाएं
-सभी अलमारी पर पत्रावालियों की सीरीज चस्पा हो।
-फाइलें डिजीटलाइज करने का काम जल्द पूरा हो।
-आनलाइन सेवा का प्रचार-प्रसार और फेसलैश सेवा शुरू हो।
-बाहरी राज्यों से आने वाली रोडवेज बसों की संख्या, फेरे की संख्या व राजस्व का मिलान करने को सिस्टम बने।
-राजस्व चोरी पर प्रवर्तन की कार्रवाई सुनिश्चित हो।
-पेंडिंग फाइलों का तत्काल निस्तारण किया जाए।
-टैक्स बकाया वाले वाहन संचालकों की आरसी काटी जाए
-प्रवर्तन दल को इन वाहनों की सूची देकर कार्रवाई की जाए।
-चालान भुगतान के लिए सिंगल विंडो सिस्टम डेवलेप हो।
-लोगों का समय से काम हो व ऑफिस में पर्याप्त लाइट, पंखे, कुर्सियां व एग्जास्ट फैन लगाए जाएं।