देहरादून,(ब्यूरो): चौखंभा-3 माउंट आरोहण के दौरान फंसी अमेरिका व यूके की दो विदेशी महिला पर्वतारोहियों को 48 घंटे बाद आखिरकार सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। इन पर्वतारोहियों को सफल रेस्क्यू करने में चौखंभा माउंट के ही आरोहण को आगे बढ़ रहे फ्रांस के पर्वतारोहियों की टीम कस अहम रोल रहा। दल के 3 सदस्यों ने अपना अभियान स्थगित कर दोनों पर्वतारोहियों को पहाड़ी के बीच से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। जिनको बाद में हेली से रेक्स्यू किया गया। उधर, लापता बताए गए पर्वतारोही दल के 3 अन्य सदस्य भी बेस कैंप में सुरक्षित हैं, जो पैदल मार्ग से वापस लौटेंगे।
3 अक्टूबर को आईएमएफ से मिली सूचना
इंडियन माउंटेनियङ्क्षरग फाउंडेशन (आईएमएफ) के टूर मैनेजर रंजन शर्मा की लीडरशिप में अमेरिका निवासी मिशेल थेरेसा व यूके निवासी फे जेन मैनर्स अपने कुक व पोर्टर के साथ बीते 18 सितंबर को समुद्रतल से 6,995 मीटर ऊंची चौखंभा-तीन चोटी के आरोहण को माणा से रवानगी की। 3 अक्टूबर को शाम 6 बजे आईएमएफ से फोन पर प्रशासन को सूचना मिली कि विदेशी पर्वतारोही मिशेल थेरेसा और फे जेन मैनर्स 6,015 मीटर की ऊंचाई पर कहीं फंस गए हैं। ये भी बताया गया कि उनका वह बैग खाई में गिर गया है। जिसमें खाने की सामग्री, ट्रेकिंग इक्विपमेंट मौजूद थे। सूचना के बाद सीएम पुष्कर ङ्क्षसह धामी के निर्देश पर चमोली जिला प्रशासन ने उसी रात वायु सेना व राज्य आपदा प्रबंधन सचिव से कॉर्डिनेशन करते हुए रेस्क्यू के लिए अनुरोध किया।
4 अक्टूबर को सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ
4 अक्टूबर को एयरफोर्स के दो हेलीकाप्टर भेजकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन, कहीं भी उनका अता-पता नहीं चल पाया। 5 अक्टूबर को भी हेली सर्च अभियान के साथ ही एसडीआरएफ की 4 सदस्यीय टीम चौखंभा-3 के बेस कैंप तक पहुंची। उसके बाद पैदल सर्च अभियान शुरू किया गया। डीएम चमोली संदीप तिवारी ने बताया कि रेस्क्यू के लिए एयरफोर्स, आर्मी, एसडीआरएफ व संबंधित सभी संस्थानों के साथ इमरजेंसी बैठक कर रणनीति तय की गई। इसी बीच चौखंभा आरोहण को ही निकले फ्रांस के पर्वतारोही दल से संपर्क किया गया। फ्रेंच टीम ने फंसे हुए दोनों पर्वतारोहियों की लोकेशन पता लगाकर रेस्क्यू टीम से कॉर्डिनेशन किया। इसके बाद एसडीआरएफ, एयरफोर्स, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) उत्तरकाशी की ज्वाइंट टीम को जोशीमठ से रेस्क्यू स्थल के लिए रवाना किया। डीएम के मुताबिक रविवार सुबह दोनों विदेशी पर्वतारोहियों को सकुशल आर्मी हेलीपैड जोशीमठ लाया गया और वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। उसके बाद दोनों पर्वतारोही दिल्ली के लिए रवाना किया गया। वहीं, उनके साथ गए कुक, पोर्टर व मैनेजर बेस कैंप में सेफ हैं। वे पैदल मार्ग से माणा होते हुए बदरीनाथ पहुंचेंगे।dehradun@inext.co.in