-13 से 16 मई तक आयोजित होगा दून में महोत्सव
देहरादून, 11 मई (ब्यूरो)। अवेयरनेस रैली पवेलियन ग्राउंड से शुरू होकर घंटाघर होते हुए वापस पवेलियन ग्राउंड तक पहुंची। इस अवसर पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने छात्र-छात्राओं को मिलेट्स के लाभ के बारे में भी जानकारी दी। बताया, 13 से 16 मई 2023 को सर्वे ऑफ इंडिया हाथी बड़कला दून में उत्तराखण्ड श्रीअन्न महोत्सव-2023 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी समेत तमाम राज्यों के कृषि मंत्री, होटल व्यवसाई, कृषि वैज्ञानिक, किसान, उद्योग जगत सहित तमाम लोग शिरकत करेंगे। कृषि मंत्री ने पीएम का आभार जताया। कहा, उनके प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष घोषित किया है। जब पीएम मोदी ने यह प्रस्ताव रखा तो 72 देशों ने इसका समर्थन किया। उत्तराखंड में मिलेट वर्ष के तहत राज्य सरकार द्वारा मिलेट के प्रोत्साहन और बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाएं जा रहे है। इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, कृषि निदेशक गौरी शंकर आदि मौजूद रहे।
मिलेट्स के लिए 73 करोड़
कृषि मंत्री ने कहा कि सीएम के प्रयासों से प्रदेश में मिलेट के उत्पादन और उसके विपणन के लिए इस वर्ष में मिलेट्स को 73 करोड़ की व्यवस्था की गई है। कहा, मिलेट स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। इसका उद्देश्य मिलेट्स का किसान अधिक प्रोडक्शन करें। किसानों की आय दोगुनी होगी।
कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
कृषि मंत्री ने श्रीअन्न महोत्सव की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कार्यक्रम से संबंधित सभी तैयारियां को फाइनल टच देने व सुनियोजित ढंग से कार्यक्रम का क्रियान्वयन के लिए निर्देश दिए।