देहरादून, ब्यूरो:
स्टूडेंट््स सेंटर पर एंट्री से पहले एक-दूसरे से एग्जाम को लेकर बात करते दिखे। एग्जाम सेंटर पर अधिकांश स्टूडेंट ओएमआर शीट से परिचित थे, लेकिन पांचवी से आठवीं तक के बच्चे पहली बार ओएमआर शीट से परिचित हुए। ये स्टूडेंट्स ओएमआर शीट को लेकर आपस में चर्चा करते नजर आए।
दूसरे जिलों से भी पहुंचे स्टूडेंट्स
आईआईटी ऑनलाइन एग्जाम देने के लिए दून सहित कई अन्य जिलों से स्टूडेंट्स पहुंचे थे। एग्जाम दे रहे आयुष ने बताया कि आईआईटी सीजन 9 का नोटिफिकेशन आने के बाद फॉर्म भरने को लेकर काफी जिज्ञासा थी। साइबर कैफे में जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरा। ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट का सेंटर साईंग्रेस एकेडमी में बनाया गया था। स्टूडेंट्स के लिए हिन्दी और इंग्लिश दोनों ही मोड में क्वेश्चन पेपर अवेलेबल थे। पसंद के हिसाब से स्टूडेंट्स ने क्वेश्चन पेपर चूज किया।
जान सकेंगे फील्ड ऑफ इंटरेस्ट
12 वीं के बाद स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट करियर को लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं। फील्ड ऑफ इंट्रेस्ट क्या है? स्टूडेंट्स के वीक और स्ट्रेंथ प्वाइंट के बारे जानने का आईआईटी एक बेहतर ऑप्शन है। बताते चलें कि जिन बच्चों ने फॉर्म फिल करते वक्त अपना ईमेल आईडी दिया है उन्हें रिजल्ट की सूचना उनके ईमेल आईडी के जरिए भी उपबल्ध कराया जाएगा। इसके अलवा रिजल्ट की सूचना मोबाइल पर भी मिलेगी। रिजल्ट की सूचना दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में भी पब्लिश की जाएगी और आईआईटी की वेबसाइट पर भी अपलोड की जाएगी।
------------------
मैैंने पहली बार आईआईटी दिया है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि इस टेस्ट में क्वेश्चन काफी अलग तरह के हैैं। ऐसे में खुद को एनालाइज किया जा सकता है।
गौरव सिंह, क्लास 8
मैं टेस्ट देने डोईवाला से आया हूं। इस एग्जाम से पता चल जाता है कि हमने अब तक कितनी पढ़ाई की है और हम कितने पानी में हैैं। मेरा यह सेकंड अटेंप्ट है।
सचिन पाल, क्लास 8
मैं पहली बार आईआईटी में पार्टिसिपेट कर रही हूं। पैटर्न काफी अच्छा लगा और इससे हमें गाइडेंस मिली कि फ्यूचर में कॉम्पिटीटिव एग्जाम के लिए क्या कंटेंट तैयार करना है।
वैष्णवी पंत, क्लास 9
मैं इस एग्जाम को दूसरी बार दे रही हूं। इस एग्जाम का पैर्टन अच्छा है। इसके क्वेश्चन भी हमारे कोर्स से रिलेटेड हैैं। इससे पता चलेगा हमने अब तक कितना सीखा है।
श्री, क्लास 7
dehradun@inext.co.in