देहरादून (ब्यूरो) दून के चारों बड़े डिग्री कॉलेजों में इन दोनों छात्र संघ चुनाव की तैयारी जोरों पर है। कॉलेज छात्र नेताओं के बैनर और पोस्टर्स से पटे हुए हैं। कॉलेज की हर दीवार पर बैनर और पोस्टर टंगा हुआ है। कॉलेज ही नहीं बल्कि कॉलेज के आसपास दुकानों और सड़क पर भी छात्र नेताओं ने अपने प्रचार के लिए बैनर पोस्टर लगा दिए हैं। डीएवी पीजी कॉलेज, डीबीएस, एमकेपी और एसजीआरआर पीजी कॉलेज का भी है।

डीएवी में चुनाव की तैयारी
डीएवी पीजी कॉलेज राज्य का सबसे बड़ा डिग्री कॉलेज है, यहां छात्रसंघ चुनाव बड़े स्तर पर होता है। राज्य की राजनीति भी इस कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में इंटरेस्ट लेती है। 3 साल तक कोरोना की वजह से कॉलेज में छात्र संघ चुनाव नहीं हुए थे, हालांकि 2022 में छात्र नेताओं के दबाव के चलते चुनाव कराए गए थे और इस बार पहले से स्टूडेंट्स ने छात्र संघ चुनावों की तैयारी तेज कर दी थी।

डीएवी में इतने नॉमिनेशन
अध्यक्ष
यशपाल सिंह
राहुल जग्गी
संजना रावत
सिद्धार्थ अग्रवाल

उपाध्यक्ष
अनुज शाह
करन घाघट
राजेन्द्र सिंह

सचिव
सुमित कुमार

सहसचिव
आरुषी कौर
चन्द्रशेखर
प्रिंयाशु चमोली
बंटी चौहान
बॉबी वर्मा

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि
शालिनी भंडारी
शोएब अहमद

कोषाध्यक्ष
आयुष
साक्षी
जागृति गुसांई
मुस्कान
स्नेहा

डीबीएस कॉलेज
अध्यक्ष
मगन नेगी
प्रियाशु
शुभ सेमवाल

उपाध्यक्ष
अनिकेत नेगी
अरूणा बिष्ट
वेदांत चौहान

महासचिव
आशीष चौहान
दीपक राणा
हिमांशु
प्रिंस रॉय
राहुल
साक्षी रमोला
स्नेहा असवाल
तरूण जोशी

संयुक्त सचिव
अक्षत रोतेला
बॉबी
निकीता
प्रिंयाशु रावत
शालु राणा

कोषाध्यक्ष
आंचल
दीपक सिंह शाह
अंजली
संस्कार बलूनी

एमकेपी में भी तैयारी
एमकेपी (पीजी) कॉलेज चुनाव के दौरान अनुशासन समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई। कॉलेज के सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में समिति की संयोजिका डॉ। तुष्टि मैठाणी ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। प्राचार्या डॉ। सरिता कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान सभी प्रत्याशी अनुशासन बनाए रखें। वहीं कॉलेज की ओर से अभी किसी भी प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया गया है। इस मौके पर समिति की सदस्य प्राध्यापिका डॉ। पुनीत सैनी, डॉ। शालिनी उनियाल, डॉ। मीनाक्षी शर्मा, डॉ। आरती सिसौदिया, डॉ। नीतू त्रिपाठी, डॉ। अलका मोहन, पूनम सिंह आदि मौजूद रहे।

एमकेपी पीजी कॉलेज
अध्यक्ष
शालिनी बिष्ट
काजल

उपाध्यक्ष
मनीषा
ऋतिका नौटियाल

महासचिव
तनूजा
पल्लवी डंगवाल

संयुक्त सचिव
अलविरा

कोषाध्यक्ष
संजय मिर्जा

यूनिवसिर्टी रिप्रेजेन्टेटिव
विपाशा
शिवानी रावत

एसजीआरआर कॉलेज

अध्यक्ष
चन्दन सिंह नेगी
प्रबल उनियाल

उपाध्यक्ष
आयुष
प्रिंयाशु रावत

महासचिव
नीरज रतूड़ी
पीयूष रावत

सहसचिव
अंशुल प्रसाद बहुगुणा
इशिका थापा

कोषाध्यक्ष
आबिदा रहीम
पल्लवी

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि
आकाश लेखवार
आकाी मल्ल
कुनाल काम्बोज

सत्यम -शिवम छात्र संगठन ने थामा एबीवीपी का हाथ
छात्रसंघ चुनाव के लिए सत्यम -शिवम छात्र संगठन ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का हाथ थाम लिया। गुरुवार को सत्यम शिवम छात्र संगठन के गोविंद रावत ने महासचिव पद से अपना नामांकन वापस लेकर सभी पदाधिकारियों के साथ एबीपीवी के साथ विलय किया। एबीवीपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा ने बताया, पहली बार संगठन ने डीएवी में अपना पूरा पैनल चुनाव मैदान में उतारा हैं।

इन्होंने लिया नाम वापस
गोविंद रावत के नामांकन वापस लेने के बाद एबीवीपी के सुमित कुमार निर्विरोध हो गया है। गोविंद रावत ने अमित रावत, सुरेश बहुगुणा, सिकंदर सिंह, राजेश रावत, कपिल शर्मा, नीरज चौहान, मनमोहन रावत, नरेश शर्मा, अनु, संदीप शर्मा, दीवान रावत, सूरज नेगी, चैतांश आनन्द, मनीष चौहान व आर्यन छात्र संगठन के महासचिव के उम्मीदवार सुमित श्रीवास्तव ने भी अपने समर्थको के साथ एबीवीपी का दामन थामा।
dehradun@inext.co.in